इससे साफ है कि नीतीश अगर प्रचार करेंगे तब वह अपने सहयोगियों के आग्रह पर ही. हालांकि नीतीश के चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा पर उनके विरोधियों ने खूब व्यंग्य किया था. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि, 'नीतीश कुमार बीजेपी के सामने नतमस्तक हो गए हैं.' तेजस्वी के अनुसार जेडीयू को किसी भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ने दिया जाएगा. बताइये, प्रदेश के मुख्यमंत्री की पार्टी की एक भी सीट पर लड़ने की औक़ात नहीं है. जेडीयू में होगी भारी भगदड़, थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए.नीतीश कुमार हुए बीजेपी के सामने नतमस्तक।जदयू को किसी भी सीट पर नहीं लड़ने दिया जाएगा चुनाव। बताइये, प्रदेश के मुख्यमंत्री की पार्टी की एक भी सीट पर लड़ने की औक़ात नहीं है। जदयू में होगी भारी भगदड़। थोड़े इंतज़ार का मज़ा लीजिए।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 10, 2018
तेजस्वी ने कहा कि इंतजार कीजिए नीतीश कुमार जल्द ही जेडीयू का भाजपा में विलय कर देंगे. कुर्सी के बिना वह जीवित नहीं रह सकते. इनकी तथाकथित सुशासन की फ़ाइल पीएमओ में रखी हुई है. इसलिए बीजेपी जल्दी ही इन्हें पहले दिल्ली भेजेगी, फिर कहीं का राज्यपाल बना देगी. जेडीयू के विधायक क्या करेंगे?इंतज़ार कीजिए, नीतीश कुमार जल्दी ही जदयू का भाजपा में विलय कर देंगे। कुर्सी के बिना ये जीवित नहीं रह सकते। इनकी तथाकथित सुशासन की फ़ाइल PMO में रखी हुई है इसलिए बीजेपी जल्दी ही इन्हें पहले दिल्ली भेजेगी, फिर कहीं का राज्यपाल बना देगी। जदयू के विधायक क्या करेंगे??
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 10, 2018