नई दिल्ली: सलमान खान ने कुछ दिन पहले ही ट्वीट करके बताया था कि उन्हें लड़की मिल गई है, और इस पर सोशल मीडिया पर उनका खूब मजाक भी बना था. लेकिन सलमान खान ने ये लड़की अपने लिए नहीं बल्कि अपने बहनोई आयुष शर्मा के लिए चुनी है. वरीना हुसैन सलमान के बहनोई आयुष के साथ ‘लवरात्रि’ में नजर आएंगी. लंबे समय से आयुष शर्मा को लॉन्च करने की तैयारियां चल रही थीं, और आखिरकार सलमान खान एक्शन में आ ही गए हैं. वरीना को लेकर सलमान खान ने बहुत ही धमाकेेदार अंदाज में ऐलान किया था.
वरीना हुसैन एक मॉडल हैं और आयुष के साथ उनकी फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. सलमान खान प्रोडक्शन हाउश की फिल्म के लिए चुने जाने पर वारिना ने सलमान का आभार भी जताया था.
वरीना देश विदेश में मॉडलिंग के कई एसाइनमेंट्स को अंजाम दे चुकी हैं और कैडबरी डेयरी मिल्क तके विज्ञापन में भी दिख चुकी हैं. वरीना का जन्म अमेरिका के न्यूयॉर्क में हुआ है. उनकी मम्मी अफगानी हैं. वे विज्ञापनों के अलावा टेलीविजन पर भी नजर आ चुकी हैं.
वरीना न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से पास आउट हैं. उनके पिता इराकी मूल के हैं और वे अमेरिका में सेटल हो गए थे. अब उन्हें बॉलीवुड में ड्रीम डेब्यू मिल गया है.