होम | देश |

पाक की तरफ से की गई गोलीबारी में घायल बिहार निवासी सेना के जवान की मौत

जवान किशोर कुमार मुन्ना चार फरवरी को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की तरफ से किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन में घायल हो गए थे

,
पाक की तरफ से की गई गोलीबारी में घायल बिहार निवासी सेना के जवान की मौत

पुंछ में पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग करके संघर्ष विराम का उल्लंघन लगातार किया जा रहा है.

खास बातें

  1. नगरोटा छावनी में जवान को अंतिम विदाई सोमवार को दी जाएगी
  2. अस्थियों को पटना और फिर 13 फरवरी को उनके गांव ले जाया जाएगा
  3. बिहार के चौथम के बरमाहा गांव के रहने वाले थे किशोर कुमार
नई दिल्ली: पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में घायल बिहार के निवासी जवान की रविवार को सेना के अस्पताल में मौत हो गई. इसी के साथ संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में अब तक मरने वालों की संख्या 20 हो गई.

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि गनर किशोर कुमार मुन्ना चार फरवरी को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगे हुए शाहरपुर सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन में घायल हो गए थे. उन्हें विशेष इलाज के लिए उधमपुर के सेना अस्पताल ले जाया गया था. उन्होंने बताया कि एक सप्ताह तक अस्पताल में जीवन मौत के बीच संघर्ष करने के बाद जवान की रविवार को मौत हो गई. वह बिहार के चौथम के बरमाहा गांव के रहने वाले थे. उनके परिवार में उनकी मां तोलु देवी हैं.

VIDEO : पुंछ में संघर्ष विराम का उल्लंघन

अधिकारी ने बताया कि पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ जवान को अंतिम विदाई सोमवार को नागरोटा में दी जाएगी और बाद में उनकी अस्थियों को पटना ले जाया जाएगा और वहां से फिर सड़क मार्ग के जरिए 13 फरवरी को उनके गृह नगर ले जाया जाएगा.
(इनपुट भाषा से भी)


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
होम|
देश