Valentine's Day 2018: जीतना है वैलेंटाइन का दिल, तो आजमाएं ये रोमांटिक शायरी
Valentines Day दो दिन बाद है और फिजाओं में इश्क घुला हुआ है. बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन तक और शायरी से लेकर शानदार कोट्स तक इश्क करने वालों के लिए सब मौजूद हैं.
नई दिल्ली: वैलेंटाइंस डे दो दिन बाद है और फिजाओं में इश्क घुला हुआ है. बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन तक और शायरी से लेकर शानदार कोट्स तक इश्क करने वालों के लिए सब मौजूद हैं. बॉलीवुड के गाने जहां दिलों को जोड़ने और इश्क की आग पैदा करने का काम कर रहे हैं. वैलेंटाइन वीक चल रहा है और आज हग डे है. यानी गले लगाने का दिन. गले लगाने पर उर्दू शायरी के उस्ताद शायरों ने ऐसी-ऐसी बातें लिखी हैं जो इश्क करने वालों को रूमानी बना दें. जलील मानिकपूरी से लेकर बशीर बद्र अल्फाजों में इश्क और गले लगाने के जादू को बयान किया है. किसी के लिए ख्वाबों में गले लगाना हकीकत से भी खूबसूरत है तो कोई अपने महबूब से गले लगाने की इजाजत मांग रहा है. हग डे के मौके पर उर्दू के उस्ताद शायरों के कुछ फेमस शेर जो आपका दिल जीत लेंगेः