व्रत के दौरान जिस तरह सात्विक भोजन का खाया जाता है उसी प्रकार भगवान का चढ़ाए जाने वाले भोग प्रसाद का भी विशेष ध्यान रखा जाता है. वैसे तो भगवान शिव को बेर, बेलपत्र, धतूरा और पंचामृत से अभिषेक करके प्रसन्न किया जाता है लेकिन आप चाहे तो महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ को मखाने की खीर का भोग भी लगा सकते हैं. व्रत के अलावा मखाने की खीर को विशेष अवसरों पर भी बनाया जाता है. इसे बनाना बेहद ही आसान है, साधारण सी दिखने वाली इस खीर को ढेर सारे मेवा डालकर बनाया जाता है.