खुदरा मुद्रास्फीति में मिली राहत, जनवरी में घटकर 5.07 प्रतिशत हुई

फल, सब्जियों तथा ईंधन के दाम कम होने से खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी में घटकर 5.07 प्रतिशत रही. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर दिसंबर में 5.21 प्रतिशत थी जो 17 महीने का उच्च स्तर था.

35 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
खुदरा मुद्रास्फीति में मिली राहत, जनवरी में घटकर 5.07 प्रतिशत हुई

प्रतीकात्मक फोटो

खास बातें

  1. खुदरा मुद्रास्फीति में मिली हल्की राहत
  2. जनवरी में घटकर 5.07 प्रतिशत हुई
  3. सब्जियों की महंगाई दर जनवरी में 26.97 प्रतिशत रही
नई दिल्ली: फल, सब्जियों तथा ईंधन के दाम कम होने से खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी में घटकर 5.07 प्रतिशत रही. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर दिसंबर में 5.21 प्रतिशत थी जो 17 महीने का उच्च स्तर था. पिछले साल जनवरी में यह 3.17 प्रतिशत थी. केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) के अनुसार उपभोक्ता वस्तुओं की कीमत वृद्धि जनवरी में नरम होकर 4.7 प्रतिशत रही जो दिसंबर में 4.96 प्रतिशत थी. 

यह भी पढ़ें:  सब्जियों की कीमतें बढ़ने से खुदरा मुद्रास्फीति अक्टूबर में 7 महीने के उच्च स्तर पर पहुंची

सब्जियों की महंगाई दर जनवरी में 26.97 प्रतिशत रही जो दिसंबर में 29.13 प्रतिशत थी. फलों की कीमतों में भी पिछले महीने सालना आधार पर 6.24 प्रतिशत की वृद्धि हुई. इससे पूर्व के महीने में फलों की कीमत सालाना आधार पर 6.63 प्रतिशत ऊंची थी. 

VIDEO: शेयर बाज़ार के अच्छे दिन ख़त्म?
ईंधन एवं प्रकाश खंड में मुद्रास्फीति जनवरी में 7.73 प्रतिशत रही जो इससे पूर्व दिसंबर महीने में 7.90 प्रतिशत थी.


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Advertisement