होम | दुनिया से |

ओमान में भारतीय समुदाय से संवाद को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी में खासा उत्साह

यात्रा पर रवाना होने से पहले मोदी ने कहा था, ओमान में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करने का इंतजार है.

,
ओमान में भारतीय समुदाय से संवाद को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी में खासा उत्साह

पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को ओमान में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे.

खास बातें

  1. कार्यक्रम को लेकर पीएम मोदी ने अपनी रुचि पहले ही जाहिर कर दी थी
  2. मस्कट में रविवार को एक बड़े सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे
  3. कार्यक्रम के लिए नरेंद्र मोदी ऐप पर लोगों से सुझाव मांगे
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को अपनी ओमान की यात्रा के दौरान भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर पीएम मोदी खासे उत्साहित हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी खाड़ी देशों की यात्रा पर हैं. वे रविवार को ओमान में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर पीएम मोदी ने अपनी रुचि पहले ही जाहिर कर दी थी.

यह भी पढ़ें : अबू धाबी में पीएम मोदी की मौजूदगी में पहले हिंदू मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी

पीएम मोदी ने कुछ दिन पहले कहा था ‘‘मुझे 11 फरवरी को मस्कट में एक बड़े सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करने का इंतजार है. भारतीय समुदाय के लोगों से मिलना प्रसन्नता की बात होगी. कार्यक्रम के लिए अपने सुझाव नरेंद्र मोदी ऐप पर साझा करें. मैं उनमें से कुछ का अपने संबोधन में उल्लेख करूंगा.’’

VIDEO : फिलिस्तीन से यूएई पहुंचे पीएम मोदी

पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान मस्कट में 200 वर्ष पुराने एक शिव मंदिर और सुल्तान कबूस ग्रैंड मस्जिद भी जाएंगे. वे यूएई में भी भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे.
(इनपुट एजेंसियों से भी)


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
होम|
देश