त्रिपुरा में बीजेपी उम्मीदवार पर बम से हमला

Daily news network Posted: 2018-02-11 08:34:01 IST Updated: 2018-02-11 08:34:01 IST
त्रिपुरा में बीजेपी उम्मीदवार पर बम से हमला
संक्षिप्त विवरण

 त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीद्वार सुशांत चौधरी पर शनिवार देर रात हमला हो गया। यह हमला देशी बम बम से किया गया था। जानकारी के अनुसार सुशांत चौधरी राज्य से मजलिसपुर से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। किसी काम की वजह से वह जब राजधानी अगरतला से 25 किमी दूर रानिर बाजार से लौट रहे थे तो इसी दौरान उनपर हमला किया गया।


हमले में उन पर पत्थर भी फेंके गए हैं, जिसमें वह घायल हो गए। वे इस दौरान विक्की प्रसाद नाम के युवक के साथ यात्रा कर रहे थे। हालांकि हमले के बाद दोनों ही सुरक्षित हैं। बता दें कि सुशांत चौधरी युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए थे, अब वह बीजेपी से चुनाव लड़ रहे हैं। त्रिपुरा में 18 फरवरी को राज्य की 60 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, इसके परिणाम 3 मार्च को आएंगे।