अगरतला
बीजेपी ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां जोरो शोरों से शुरू कर दी है इसके लिए पहले पीएम मोदी और अब पार्टी अध्यक्ष के अमित शाह एक रैली कर रहे हैं। राज्य के इलाके गांधीग्राम शहर में शाह रैली कर रहे है, जहां पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद हैं।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी त्रिपुरा में रैली कर चुक हैं। पीएम ने पश्चिम त्रिपुरा के मुस्लिम बहुल सीमावर्ती शहर सोनामूरा में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित किया। यहां उन्होंने राज्य की मौजूदा सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि जब जनता मैदान में उतरती है तो सरकारें बदल जाती हैं।
Live : Shri @AmitShah's road show underway from Bamutia to Mohanpur. #ShahInTripura https://t.co/QJZo1HiksL
— BJP (@BJP4India) February 11, 2018
उन्होंने कहा कि पिछले 25 सालों से त्रिपुरा में कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार है लेकिन आज तक यहां न्यूनतम वेतन कानून लागू नहीं किया गया है। बकौल पीएम, यह सरकार गरीबों के अधिकारों की बात करती है लेकिन उन्हें अधिकार नहीं देती है। उन्होंने पूछा कि राज्य में अब तक 7वां वेतन आयोग लागू नहीं किया गया है। यही वजह है कि पूरा प्रदेश अंधकार युग में जी रहा है।
पीएम ने कहा कि इस चुनाव में बीजेपी की जीत के साथ हम त्रिपुरा को अंधकार से बाहर लाकर, विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। उन्होंने कहा बदलाव तभी संभव है जब लोग अपना बदलाव करेंगे। देश का भाग्य भी तभी बदलेगा जब त्रिपुरा का भाग्य बदलेगा।
I heartily thank people of Tripura for their massive support and unparalleled affection during my Road show from Bamutia to Mohanpur. BJP is all set to form a people friendly and pro development government in Tripura. #ChaloPaltai pic.twitter.com/aka1Yuxt73
— Amit Shah (@AmitShah) February 11, 2018
राज्य के मुख्यमंत्री माणिक सरकार पर भी प्रधानमंत्री ने निशाना साधा और कहा कि अब त्रिपुरा को माणिक नहीं चाहिए। माणिक से मुक्ति ले लो और हीरा के साथ चलो। उन्होंने कहा कि हीरा का अर्थ हाईवे है। उन्होंने कहा, त्रिपुरा का भाग्य 3T से बदलेगा यानी ट्रेड, टूरिज्म और ट्रेनिंग। यही वो तीन टी होंगे जिससे त्रिपुरा के युवाओं का भविष्य सुनहरा बनेगा।