पंचकूला, 11 फरवरी- पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 17 स्थित विज्म पब्लिक स्कूल के साथ लगते पार्क में ओपन जिम का उदघाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि व्यायाम करने से शरीर हृष्ट-पुष्ट रहता है तथा सारा दिन तरोताजा महसूस होता। इसलिए हम सबको प्रतिदिन व्यायाम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के बदलते समावेश में जहां मनुष्य के पास खुद के लिए समय नहीं है वहां व्यायाम का महत्व और भी बढ जाता है। उन्होंने कहा कि व्यायाम के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए इस प्रकार के ओपन जिम सभी सेक्टरों के पार्को में लगाए जा रहे हैं। इससे युवाओं विशेषकर बजुगोज़्ं को व्यायाम करने में भी सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि सेक्टर वासियों की सुविधा के लिए सेक्टर 17 में 2400 मीटर भूमि पर सामुदायिक केन्द्र का निमाज़्ण करवाया जाएगा और इस मौके पर उन्होंने स्वयं भी जिम के इक्यूपमेंटस पर एक्सरसाईज की।
कार्यक्रम में भाजपा जिला प्रधान दीपक शमाज़्, महामंत्री हरेन्द्र मलिक, भाजपा वरिष्ठ कायज़्कताज़् डीपी सोनी, कृष्ण लाल सिंगला, डी कोहली, एसके नागपाल सहित अन्य वरिष्ठ नागरिक भी उपस्थित थे।