शिलांग
मेघायल विधानसभा के लिए विधायक चुनने के वास्ते आगामी 27 फरवरी को होने वाले चुनाव में इटली, अर्जेन्टीना और स्वीडेन भी मतदान कर अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे। अगर आपको आश्चर्य हो रहा है कि भारत के पूर्वोत्तर राज्य में होने वाले चुनाव में ये देश कैसे शामिल हो सकते हैं तो इनका राज जानकर आप चौंक जाएंगे।
दरअसल, पूर्वी खासी हिल्स जिला में शेला विधानसभा के अंतर्गत उमनीह-तमार इलाका गांव में इटली, अर्जेन्टीना, स्वीडेन और इंडोनेशिया नाम के मतदाता हैं जो इस बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसबार के मतदान में प्रोमिसलैंड और होलीलैंड डकार नाम की बहनें और उनकी पड़ोसी यरूशलम खिइवटम भी इस बार वोट डालेंगे।
इलाका की प्रमुख प्रिमियर सिंह ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, 'कई खासी नाम ऐसे हैं जिसे सुनकर आप मुस्कुरा देंगे लेकिन छोटे से गांव में सैकड़ों नाम इस तरह के सुनने पर खिलखिलाकर हंस देते हैं।'
उन्होंने कहा कि गांव में 50 प्रतिशत के करीब लोगों को अंग्रेजी के शब्द पसंद हैं लेकिन वह उसका अर्थ क्या है यह नहीं जानते हैं। इलाका गांव भारत-बांग्लादेश सीमा के करीब स्थित है। भारत-बांग्लादेश के करीब स्थित इलाका में 850 पुरुष और 916 से अधिक महिला मतदाता हैं और मतदाताओं की सूची में दर्ज विशिष्ट नामों की एक रिकॉर्ड संख्या है।
प्रीमियर भाग्यशाली थे कि उनके शिक्षित पिता ने उन्हें एक ऐसा नाम दिया जो लगभग इलाका प्रमुख के रूप में उनकी स्थिति के मुताबित फिट बैठता है। प्रमुख ने बताया कि अब गांव में सभी लोग स्मार्ट या शिक्षित हो गये हैं और ऐसे में आपको थ्रज्डे और सनडे जैसे दिन पर आधारित नाम भी देखने को मिल जाएगा। उन्होंने बताया कि यहां पर कुछ लोगों के नाम त्रिपुरा और गोवा भी हैं।