होम | टेलीविजन |

Bepannaah: माया के बाद जोया बन टीवी पर लौटीं जेनिफर विंगेट, इमोशनल कर देगा Promo

'बेपनाह' से पहले जेनिफर विंगेट टीवी शो 'बेहद (2016-17)' में दिखी थीं. शो में उनके किरदार माया को खासा पसंद किया गया था.

,
Bepannaah: माया के बाद जोया बन टीवी पर लौटीं जेनिफर विंगेट, इमोशनल कर देगा Promo

'बेपनाह' में जमेगी जेनिफर विंगेट और हर्षद चोपड़ा की जोड़ी.

खास बातें

  1. 'बेपनाह' का प्रोमो रिलीज
  2. जोया बन टीवी पर जेनिफर की वापसी
  3. हर्षद चोपड़ा, नमिता दुबे, सहबान आजिम निभाएंगे अहम रोल
नई दिल्ली: कलर्स चैनल के नए शो 'बेपनाह' का पहला प्रोमो रिलीज हो चुका है. जेनिफर विंगेट और हर्षद चोपड़ा स्टारर इस सीरियल का प्रोमो आपको इमोशनल कर देगा. वीडियो की शुरुआत जेनिफर और हर्षद से होती है, जिन्हें पता चलता है कि उनके पार्टनर्स ने आत्महत्या कर ली है. 42 सेकं[ का यह वीडियो काफी दर्दनाक लगता है. शो में होने वाला यह हादसा दो अजनबियों को मिला देता है. बता दें, सीरियल में जेनिफर जोया तो हर्षद आदित्य का किरदार निभाएंगे. सहबान आजिम (यश) और नमिता दुबे (पूजा) भी इसमें अहम किरदार में दिखाएंगे.

ये एक्ट्रेस पति से करती थी 'बेपनाह' प्यार, लेकिन एक फोन कॉल से बिखर गई इसकी लाइफ

देखें प्रोमो...
 

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

Bepannaah: जेनिफर विंगेट को हुआ इस शख्स से प्यार, लेकिन रहस्य और रोमांच से भरी है उनकी Love Story

अपने रोल के बारे में जेनिफर ने बताया था, "मैं शो का हिस्सा बनने को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हूं और खुश भी. 'बेपनाह' की कहानी बहुत ही इमोशनल और बांधकर रख देने वाली है. मैं अपने कैरेक्टर को स्क्रीन पर जिंदा करने के लिए मैं बहुत बेचैन हूं और हर्षद के साथ स्क्रीन शेयर करने में भी मजा आएगा. ऑडियंस को इस शो से जरूर मजा आएगा."
 
'बेहद' स्‍टार जेनिफर विंगेट ने इतनी बढ़ाई फीस कि हुईं टॉप पेड टीवी एक्‍ट्रेस की लिस्‍ट में शामिल

बता दें, 32 वर्षीय जेनिफर ने अपने टीवी करियर की शुरुआत कुसुम (2001-05) के जरिए की थी. इसके अलावा वे कसौटी जिंदगी की (2005-08), कही तो होगा (2007), दिल मिल गए (2009-10), सरस्वतीचंद्र (2013-14) में नजर आ चुकी हैं. 'बेपनाह' से पहले जेनिफर 'बेहद (2016-17)' में दिखी थीं, शो में उनके किरदार माया को खासा पसंद किया गया था.

VIDEO: दीपिका पादुकोण से खास बातचीत...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...  


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
होम|
देश