त्रिपुरा में गरजे शाह- कहा, 'वामपंथी कुशासन से मिलेगी मुक्ति'

Daily news network Posted: 2018-02-11 14:22:47 IST Updated: 2018-02-11 15:07:46 IST
त्रिपुरा में गरजे शाह- कहा, 'वामपंथी कुशासन से मिलेगी मुक्ति'
संक्षिप्त विवरण

त्रिपुरा में 18 फरवरी काे होने वाले विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए भाजपा चुनावी अभियान की शुरूआत कर चुका है। आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह त्रिपुरा दाैरे पर है। जहां उन्होंने बमुतिया से मोहनपुर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो का आयोजन किया आैर इसके बाद राज्य के गांधीग्राम शहर में शाह रैली को संबोधित करेंगे। जहां शाह के अलावा पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद हैं। अमित शाह के रोड शाे के दौरान जन समूहों का सैलाब उमड़ा।



इस पर अमित शाह ने कहा कि मैं त्रिपुरा के लोगों को इतने ज्यादा मात्रा में आने के लिए तहे दिल से धन्यवाद करता हूं । उन्होंने कहा कि मेरे रोड शो के दौरान इस तरह का समर्थन आैर स्नेह के लिए मैं राज्यवासियों का आभारी हूं। भाजपा त्रिपुरा में लोगों के दोस्ताना, विकास आैर समर्थन की सरकार बनाने के लिए तैयार है।


 

इसके साथ ही भाजपा के ट्वीटर से ट्वीट किया गया कि अमित शाह के राेड शो में उमड़ा जनसमुंद्र त्रिपुरा में परिवर्तन को प्रतीक है। त्रिपुरा की जनता वामपंथी सरकार के कुशासन और उनके माफियायों से मुक्ति चाहती है


 

आपको बता दें कि इससे पहले भाजपा के दिग्गज नेता त्रिपुरा में चुनावी अभियान की शुरूआत कर चुके हैं। जिसमें गृह मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति र्इरानी असौर पीएम मोदी शामिल हैं। पीएम ने पश्चिम त्रिपुरा के मुस्लिम बहुल सीमावर्ती शहर सोनामूरा में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित किया। यहां उन्होंने राज्य की मौजूदा सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि जब जनता मैदान में उतरती है तो सरकारें बदल जाती हैं।