गुवाहाटी।
असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के एक भारत श्रेष्ठ भारत के नारे को पूर्ण मनोयोग से आत्मसात करना चाहिए। राजस्थान पत्रिका के वैचारिक महाकुंभ की नोट कार्यक्रम में सोनोवाल ने यह बात कही।
पूर्वोत्तर में महिलाओं की स्थिति पर कंचुकी शर्मा ने कहा कि पूर्वोत्तर की महिलाएं अच्छा काम कर रही है। महिला उद्यमियों को देश के दूसरे शहरों में जो सुविधाएं मिलती है वह यहां नहीं मिल पाती है। पूर्वोत्तर में महिला सशक्तीकरण पर ही बहुत कुछ निर्भर करेगा। उद्यमिता विकास के लिए सरकारी क्षेत्रों की मदद की जरुरत है। वहीं सिस्टर मैरियोला ने जेल के कैदियों और उनके परिवारों के लिए किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला।
असम पुलिस के विशेष डीजीपी कुलधर सैकिया ने डायन प्रथा से लडऩे के लिए अपने प्रयास से असम में शुरु किए गए प्रहरी योजना पर प्रकाश डाला। सैकिया ने बताया कि किस तरह उन्होंने नकारत्मक भाव को बोड़ो इलाके में आत्मनिर्भर बनने से जोड़ दिया। इस मौके पर राजस्थान पत्रिका समूह की एक और नई वेबसाइट www.dailynews360.com का भी लोकार्पण किया। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण नाहटा ने किया।