नर्इ दिल्ली।
गुवाहाटी से नई दिल्ली जाने वाली नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस से कस्टम विभाग की टीम ने छापेमारी कर 90 लाख की विदेशी सिगरेट, विदेशी जूते एवं काली मिर्च बरामद की है। छापेमारी में जब्त किया गया माल म्यांमार से गुवाहाटी के रास्ते दिल्ली जा रहा था।
कस्टम विभाग के सहायक आयुक्त एनके चौधरी ने बताया कि छापेमारी के लिए टीम बनाई गई। ट्रेन के पटना पहुंचते ही ब्रेकवान में छापेमारी की गई और विदेशी सामान बरामद किया गया। जांच पता चला कि सामान असम के दीमापुर से आनंदविहार के लिए बुक किया गया था।
पूरा माल म्यांमार से मंगवाया गया है। मामले की जांच करने पर सामने आया है कि माल बुक करने में दीमापुर के रेल कर्मचारी भी शामिल है। कस्टम विभाग उनके खिलाफ भी रेल अधिकारियों को कार्रवाई के लिए लिखेगा। दुर्गा चौधरी के नेतृत्व में छापेमारी की गर्इ।बता दें कि नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस से पिछले दो माह के दौरान 3 करोड़ रुपये से अधिक की विदेशी सिगरेट, जूते और काली मिर्च को कस्टम टीम पाटलिपुत्र स्टेशन से बरामद कर चुकी है।