गंगटोक
सिक्किम लोक सेवा आयोग द्वारा लेखा लिपिक तथा स्टोर कीपर के पदों को भरने के लिए पूरी की गई साक्षात्कार तथा अन्य कागजी कार्रवाई को विवादित करने का आरोप मुख्य विपक्षी दल एककेएम ने लगाया है।
पार्टी के प्रचार सचिव अभिषेक शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि सिक्किम में अन्य किसी राज्य के निवासियों को साक्षात्कार में शामिल होने का अधिकार नहीं है। जिसके लिए बकायदा नियम 4(4) बनाया गया है। सिक्किम के नागरिक होने का प्रमाणपत्र के तौर पर प्रयोग होने वाले सिक्किम सबजेक्ट व सर्टिफिकेट आफ आइडेंटिफिकेशन के आधार पर ही साक्षात्कार में शामिल किए जाने का नियम है, लेकिन वर्तमान में ऑनलाइन आवेदन भी स्वीकार करने के चलते ऐसा नहीं हो पा रहा है।
शर्मा ने कहा कि ऑनलाइन व्यवस्था में भी मात्र उपरोक्त दस्तावेजों के साथ आवेदन करने वाले सिक्किम के लोगों को ही वैद्य माना जाना चाहिए था, लेकिन इस प्रक्रिया में एसपीएससी ने कई आवेदकों के प्रमाण दस्तावेजों के बगैर ही आवेदन स्वीकार कर लिया है। एसकेएम नेता ने इस विषय को गंभीर बताते हुए ऐसी गलती पर स्पष्टीकरण मांगकर सत्यता सामने लाने की बात कही है।