भारत और भूटान ने मनाई अपनी गोल्डन जुबली

Daily news network Posted: 2018-02-11 19:10:04 IST Updated: 2018-02-11 19:10:04 IST
भारत और भूटान ने मनाई अपनी गोल्डन जुबली
संक्षिप्त विवरण

गंगटोक

मैत्री समझौते के 50 वर्ष पूरे होने पर भारत-भूटान के बीच राज्य मे विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा।


इस विषय पर जानकारी देते हुए हिंदु हेरिटेज फाउंडेशन के संयोजक प्रशांत हड़तालकर ने बताया कि आगामी 21 फरवरी को भूटान नरेश जिग्मी खेसर नामगैल वागचुक तथा उनके पुत्र राजकुमार जिग्मी नामगैल के जन्म दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमो आयोजन किया जाएगा।


फाउंडेशन के पदाधिकारियो ने बताया कि इस अवसर पर सांस्कृतिक,साहित्यिक तथा अध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सिक्किम के विश्र्वविद्यालयो मे भूटान के कई विद्यार्थी पढ़ रहे है। ऐसे मे भूटान के युवराज के जन्म दिन के अवसर पर वो भूटान नही जा पाएंगे।


बताते चले कि भूटान मे ऐसे कार्यक्रम तीन दिन तक भव्य तौर पर मनाने की परंपरा है। ऐसे मे विद्यार्थियो द्वारा सिक्किम मे ही कार्यक्रमो का आयोजन कर भव्यता से मनाने की जानकारी मिली है।


कार्यक्रम मे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एके घतानी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेगे। फाउंडेशन की प्रेस वार्ता मे सिक्किम इकाई के विश्र्व हिंदु परिषद के अध्यक्ष सीपी गिरी, सीके राई कार्यवाहक अध्यक्ष तथा युवा परिषद के संयोजक राहुल चौबे उपस्थित थे। कार्यक्रमो के विषय मे बताते हुए कहा कि पूर्वी सिक्किम रानीपूल स्थित कृषि विश्र्वविद्यालय के प्रेक्षा गृह मे फाउंडेशन,विश्र्व हिंदु परिषद तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संयुक्त तत्वावधान मे विशेष कार्यक्रम आयोजित होगे।