सिक्किम, मिजोरम के बाद खुली सिगरेट पर पाबंदी लगाने वाला राज्य बना बिहार

Daily news network Posted: 2018-02-11 10:17:34 IST Updated: 2018-02-11 10:17:34 IST
सिक्किम, मिजोरम के बाद खुली सिगरेट पर पाबंदी लगाने वाला राज्य बना बिहार
संक्षिप्त विवरण

पटना।

झारखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचलप्रदेश, सिक्किम, जम्मू कश्मीर, राजस्थान, चंडीगढ़, मिजोरम और पंजाब में खुली सिगरेट की बिक्री पर पहले से पाबंदी लग चुकी है।


अब बिहार में खुली सिगरेट पर पाबंदी लगा दी गई है। जिनको सिगरेट पीना है, उनको पूरा पैकेट लेना होगा। बिहार सरकार ने कहा है कि जो ऐसा नहीं करेगा, उस पर कार्रवाई होगी, जुर्माना लगेगा।


सरकार की समझ है कि ऐसा कर, खासकर कम उम्र के बच्चों को धूम्रपान से दूर रखा जा सकता है। सच्चाई यह भी है कि ज्यादातर लोग खुली सिगरेट का ही इस्तेमाल करते हैं।


बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक लोकेश कुमार सिंह ने इस बारे में बाकायदा आदेश दिया है। डीएम, एसपी, सिविल सर्जन, स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय अपर निदेशक को कहा गया है कि वे सरकार के रोक वाले फैसले को पूरा कराएं।


झारखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचलप्रदेश, सिक्किम, जम्मू कश्मीर, राजस्थान, चंडीगढ़, मिजोरम और पंजाब में खुली सिगरेट की बिक्री पर पहले से पाबंदी है।


तंबाकू नियंत्रण में बिहार सरकार की सहयोगी संस्था सीड्स के कार्यपालक निदेशक दीपक मिश्रा ने कहा- इसका व्यापक असर होगा। चूंकि 80 फीसदी लोग खुली सिगरेट खरीदते हैं। यह आदेश ईमानदारी से अंजाम पाया तो एक बड़ी जमात धूम्रपान से दूर होगी।