उत्तर प्रदेश : उन्नाव में पिकअप वैन और ट्रक की टक्कर, 3 की मौत, 19 घायल

घायलों को उपचार के लिए उन्नाव जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गंभीर रूप से घायल 11 लोगों को कानपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है.

32 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
उत्तर प्रदेश : उन्नाव में पिकअप वैन और ट्रक की टक्कर, 3 की मौत, 19 घायल

प्रतीकात्मक फोटो.

खास बातें

  1. हादसे मे 19 लोग हुए घायल
  2. कांवड़ियों को लेकर जा रही थी वैन
  3. 11 लोगों को कानपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया
उन्नाव: जिले के चकलवंशी में एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में कांवड़ियों को लेकर जा रही एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराकर पलट गई. इससे एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए.

यह भी पढ़ें : ऑटोरिक्शा-ट्रक की भीषण टक्कर, 5 लोगों की मौत, तीन घायल

जिलाधिकारी रविकुमार एनजी ने बताया कि चकलवंशी से मियांगज रोड पर मेथीटिकुर के पास बाइक सवार को बचाने के प्रयास में ट्रक और पिकप वैन में भिडंत हुई. इससे वैन पलट गई और तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे में मारे गए लोगों की उम्र 25 से 30 साल के बीच बताई जाती है.

VIDEO : एन एच 24 पर भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत


घायलों को उपचार के लिए उन्नाव जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गंभीर रूप से घायल 11 लोगों को कानपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है. वहीं अन्‍य आठ घायलों का अभी भी जिला अस्‍पताल में इलाज किया जा रहा है.

(इनपुट : एजेंसी)


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Advertisement