केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 07 फरवरी 2018 को आर्थिक कार्य विभाग (भारतीय आर्थिक सेवा संवर्ग) तथा ऑस्ट्रेलिया सरकार के कोषागार के बीच तीन महीनों के सहयोग कार्यक्रम के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर की स्वीकृति दे दी है. यह बैठक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई.
समझौता ज्ञापन से संबंधित मुख्य तथ्य:
ऑस्ट्रेलिया और भारत पर इसका प्रभाव:
ऑस्ट्रेलिया भारत का प्रमुख द्विपक्षीय साझीदार है. प्रस्तावित कार्यक्रम से दोनों देशों के बीच मौजूदा आर्थिक नीति संबंधी विषयों की समझ गहरी होगी. साथ ही भविष्य में सहयोग के अवसरों के अधिक द्वार खुलेंगे. इस कार्यक्रम से भावी अधिकारियों को बहुमूल्य और उत्कृष्ट विकास के अवसर मिलेंगे तथा उन्हें विश्व के श्रेष्ठ व्यवहारों की जानकारी भी मिलेगी.
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ओएनजीसी और ओआईएल की 60 गैर-मौद्रिकृत खोजों के लिए छोटे तेल क्षेत्र को मंजूरी दी
Who: केंद्रीय मंत्रिमंडल
What: भारत ऑस्ट्रेलिया समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर को स्वीकृति
When: 07 फरवरी 2018