हाल ही में एक्ट्रेस सोनाक्षी अपने बीएफएफ और डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ नेहा धूपिया के शो Vogue BFFs के सेट पर पहुंचे. होस्ट नेहा ने मनीष से पूछा कि साल 2018 का सबसे बड़ा हुकअप किनके बीच होगा. जवाब में उन्होंने आलिया और रणबीर कपूर का नाम लिया, जो कि आने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में पहली बार साथ काम करेंगे. अगला सवाल नेहा ने सोनाक्षी से पूछा कि साल 2018 का सबसे बड़ा ब्रेकअप किस कपल का है. जवाब में सोनाक्षी ने आलिया और सिद्धार्थ का नाम लिया. इसके बाद नेहा ने झट से कहा कि पहली बार आलिया सिड के रिलेशनशिप को कबूलने के लिए शुक्रिया, क्योंकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते को एक्सेप्ट नहीं किया. (पूरा एपिसोड देखने के लिए यहां क्लिक करें)
आलिया और सिद्धार्थ फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' और 'कपूर एंड सन्स' में साथ नजर आ चुके हैं.