शिलांग।
मेघालय विधानसभा चुनाव में भरे गए नामांकन में जांच के दाैरान गारो हिल्स से तीन उम्मीदवाराें के नामांकन को खारिज कर दिया गया है। जबकि 24 उम्मीदवारों के नामांकन को मंजूरी मिल गर्इ है। वे 27 फरवरी को होने वाला विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। आपको बता दें कि नामांकन खारिज किए गए उम्मीवार पश्चिमी गारो हिल्स के राजाबाला, सेल्सेला आैर साउथ गारो हिल्स जिले के महेंद्रगंज से चुनाव लड़ने वाले थे।
सेल्सेला से चुनाव लड़ने की इच्छुक नार्थ र्इस्ट इंडिया डेवलपमेंट पार्टी की महिला उम्मीदवार अरेलिथा के संगमा के नामांकन पत्र को जांच के दौरान खारिज कर दिया गया। क्योंकि उनके पास गैर मान्यता प्राप्त पार्टी से पर्चा भरने के लिए दस लोगों का समर्थन नहीं था। जाेकि एक गैर मान्यता प्राप्त पार्टी से नामांकन करने के लिए जरूरी होता है।
इसी तरह राजबाला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मिल्सन संगमा भी दस समर्थकों को पेश करने में असमर्थ रहे जिसके कारण उनका पर्चा भी खारिज कर दिया गया। अरेलिथा के संगमा आैर मिल्सन संगमा अपने नामांकन के लिए मात्र एक समर्थक ही पेश कर पाए थे।
इसके अलावा साउथ गारो हिल्स जिले में एनईआर्इडीपी के एक आैर उम्मीदवार सेराजुल एच खार्कोगोर को पर्चा खारिज कर दिया गया। बता दें कि वे 2013 के विधानसभा चुनाव में भी चुनाव लड़ने के लिए आयोग्य पाए गए थे।
गौरतलब है कि खार्कोगोर पिछले विधानसभा चुनाव में भी टिकिरिला निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे थे लेकिन चुनाव आयोग को अपने व्यय खातों का ब्यौरा पेश करने में विफल रहे थे। इसलिए इन्हें आयोग्य करार दे दिया गया था। जांच के दौरान पूर्व, उत्तर और दक्षिण गारो हिल्स जिलों के निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवारों में से किसी का भी नामांकन रद्द नहीं किया गया।