मिजोरम विधानसभा चुनाव में खुद के दम पर MNF लड़ेगी चुनाव

Daily news network Posted: 2018-02-11 12:57:57 IST Updated: 2018-02-11 12:57:57 IST
मिजोरम विधानसभा चुनाव में खुद के दम पर MNF लड़ेगी चुनाव
संक्षिप्त विवरण

आर्इजोल।

पूर्वोत्तर में भाजपा के नेतृत्व वाले नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस यानी 'नेडा' की घटक मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने शनिवार को कहा है कि राज्य में भगवा पार्टी के साथ रहने का उनका कोर्इ ट्रैक नहीं होगा इसलिए वह आगामी विधानसभा चुनाव में अकेले के दम पर चुनाव लड़ेगी।


मिजो नेशनल फ्रंट के प्रमुख आैर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने वनलाइफाई गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि साल के अंत में होने वाले 40 सदस्यीय आगामी विधानसभा चुनाव में मिजो नेशनल फ्रंट बिना किसी गठबंधन के चुनाव लड़ेगी।


उन्होंने कहा कि एमएनएफ नेडा (एनडीए) का ही घटक है लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि एमएनएफ का भगवा पार्टी के साथ चुनावी गठबंधन है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नेडा का गठन पूर्वोत्तर के राज्यों के सामूहिक हितों की रक्षा और क्षेत्र में गैर-कांग्रेसी दलों को एकजुट करने के मकसद से किया गया था।

 


इसके अलावा ज़ोरमथांगा कहा कि एमएनएफ आैर भाजपा के बीच कुछ भी एक जैसा नहीं है। दोनों दलोंं की नीतियां एक दूसरे से भिन्न है आैर यही वजह है कि एमएनएफ आैर भाजपा के बीच चुनाव से पूर्व कोर्इ गठबंधन नहीं होगा। बता दें कि 19 सदस्यीय आर्इजोल म्युनिसिपल काॅरपोरेशन में एमएनएफ ने 2015 में अकेले के दम पर शनदार जीत दर्ज की थी।

गौरतलब है कि इस साल के अंत में मिजोरम में विधानसभा चुनाव होंगे। 40 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में एमएनएफ ने इस बार अकेले के दम पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है।