होम | क्राइम |

राजस्थान में 'डॉली की डोली' फिल्म की तर्ज पर ससुराल से पैसे लेकर 103 दुल्हन फरार

पिछले चार सालों में पुलिस ने ऐसे 103 मामले दर्ज किए हैं, जिनमें दुल्हनें 1.75 करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे लेकर फरार हो चुकी हैं.

,
राजस्थान में 'डॉली की डोली' फिल्म की तर्ज पर ससुराल से पैसे लेकर 103 दुल्हन फरार

प्रतीकात्मक फोटो.

जयपुर: ऐसा लगता है कि राजस्थान में बहुत सारी लड़कियां सोनम कपूर अभिनीत फिल्म 'डॉली की डोली' से प्रेरित हो गईं, क्योंकि उन्होंने फिल्म की ही तरह अपने सुसराल वालों को ठगा और उनके पैसे लेकर फरार हो गईं. पिछले चार सालों में पुलिस ने ऐसे 103 मामले दर्ज किए हैं, जिनमें दुल्हनें 1.75 करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे लेकर फरार हो चुकी हैं.

यह भी पढ़ें : हरियाणा में 125 फीट लंबी सुरंग खोदकर बैंक से उड़ाई करोड़ों की रकम

राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार 2014 से 2017 के बीच इस तरह के 103 मामले दर्ज किए गए. इनमें बिचौलिए या राज्य से बाहर की लड़कियां शादी के कुछ ही दिनों के भीतर नकदी, आभूषण और दूसरी कीमती चीजें लेकर फरार हो गईं.

VIDEO : खंडहर से ख़ज़ाने तक जाती सुरंग


इनमें से पुलिस ने 57 मामलों में चार्जशीट दायर किया है और 17 में जांच लंबित है एवं जांच के बाद 29 मामलों में अंतिम रिपोर्ट दायर की है.

(इनपुट : एजेंसी)


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
होम|
देश