ला लीगा : रोनाल्डो की हैट्रिक से जीता रियल मैड्रिड, अंक तालिका में तीसरे स्थान पर
इस जीत से रियल का हौसला चैंपियंस लीग में पेरिस सेंट-जर्मेन के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले से पहले बढ़ेगा.
40 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
रियाल मैड्रिड से खेलने वाले पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो. (फाइल फोटो)
खास बातें
पिछले चार मैचों में रियल की यह तीसरी जीत है
टीम अब भी बार्सिलोना से 16 अंक पीछे तीसरे स्थान पर है
तालिका में दूसरे स्थान पर एटलेटिको मैड्रिड काबिज है
मैड्रिड: रियल मैड्रिड ने पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की हैट्रिक की बदौलत ला लीगा फुटबॉल मैच में रियल सोसियादाद को 5-2 से शिकस्त दी. इस जीत से रियल का हौसला चैंपियंस लीग में पेरिस सेंट-जर्मेन के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले से पहले बढ़ेगा.
रियाल मैड्रिड ने मैच के पहले मिनट में ही सैंटियागो बेर्नाबेयू के गोल से बढ़त बना ली.हाफ टाइम तक टीम 4-0 से आगे थी. रियल के लिए टोनी क्रूस ने भी एक गोल किया. वहीं, रोनाल्डो ने ये गोल 27वें, 37वें, और 80वें मिनट में किए. हालांकि रियाल की रक्षापंक्ति के लचर प्रदर्शन के कारण सोसियादाद ने भी मैच 74वें और 83वें मिनट में दो गोल दागे.
VIDEO : ब्राजील ने अपना पहला ओलिंपिक गोल्ड जीता
पिछले चार मैचों में रियाल की यह तीसरी जीत है. हालांकि टीम अब भी ला लीगा तालिका में शीर्ष पर चल रहे बार्सिलोना से 16 अंक पीछे तीसरे स्थान पर है. तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज एटलेटिको मैड्रिड ने मलागा को 1-0 से हराया. एटलेटिको ने यह गोल मैच के 39वें सेकंड में ही कर दिया. एक अन्य मुकाबले में विलारियल को एल्वेस ने 2-1 से हराया.