60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म 'पैडमैन' लोगों को खासा पसंद आ रही है. फिल्म की दमदार कहानी और अक्षय कुमार की एनेर्जेटिक एक्टिंग की वजह से लोगों में सैनिटरी नैपकीन को लेकर जागरुगता भी देखने को मिली. बता दें, अक्षय के अलावा फिल्म में राधिका आप्टे और सोनम कपूर ने अहम किरदार निभाया है.#PadMan makes RAPID STRIDES on Sat... Picks up SPEED... Biz should be STRONG on Sun too... HEALTHY weekend is on the cards... Fri 10.26 cr, Sat 13.68 cr. Total: ₹ 23.94 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 11, 2018
Padman Box Office Collection Day 1: शानदार कमाई के साथ शुरू हुआ पहला दिन, लोगों को पसंद आई अक्षय की एक्टिंग