उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्री कमीलोव आज से दो दिवसीय भारत दौरे पर

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात करेंगे कमीलोव, दोनों के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा होने की संभावनाएं

2 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्री कमीलोव आज से दो दिवसीय भारत दौरे पर

उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्री अब्दुल अजीज कमीलोव रविवार को भारत आएंगे और अपनी समकक्ष सुषमा स्वराज से मुलाकात करेंगे.

नई दिल्ली: उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्री अब्दुल अजीज कमीलोव रविवार को दो दिवसीय दौरे पर भारत आएंगे. यहां वे अपनी समकक्ष भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात करेंगे.

विदेश मंत्रालय ने आज यह जानकारी दी. कमीलोव सोमवार को सुषमा स्वराज से मुलाकात करेंगे. दोनों के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा होने की संभावनाएं हैं.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति को गिफ्ट में दी अमीर खुसरो की 'खामसा ए खुसरो'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन सम्मेलन से इतर पिछले साल जून में उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शवकत मीरजीयोयेव के साथ द्विपक्षीय बातचीत की थी. भारत ने उज्बेकिस्तान से यूरेनियम खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी.
(इनपुट भाषा से)


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Advertisement