भोपाल: सिग्नल की मरम्मत के दौरान राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो रेलकर्मी की मौत
भोपाल से लगभग 150 किलोमीटर दूर भोपाल-झांसी रेल खंड पर बीना रेलवे जंक्शन स्टेशन के पास शुक्रवार की रात राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आकर रेलवे के दो कर्मचारियों की मौत हो गई.
भोपाल: भोपाल से लगभग 150 किलोमीटर दूर भोपाल-झांसी रेल खंड पर बीना रेलवे जंक्शन स्टेशन के पास शुक्रवार की रात राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आकर रेलवे के दो कर्मचारियों की मौत हो गई. पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी आई. ए. सिद्दीकी ने शनिवार को यहां बताया कि कल रात बीना के निकट कुरवई स्टेशन पर रेलवे सिग्नल की मरम्मत करने के दौरान रेलवे के दो कर्मचारी संजय शर्मा और मनोहर की राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आकर मौत हो गई.