होम | दिल्ली-एनसीआर |

दिल्ली : करोल बाग में कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग, एक की मौत

अधिकारी ने बताया कि इमारत की दूसरी मंजिल पर जुम्मन नाम के एक व्यक्ति का शव मिला. दम घुटने से उसकी मौत हो गई. 

,
दिल्ली : करोल बाग में कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग, एक की मौत

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

खास बातें

  1. हादसे में 35 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई.
  2. आग इमारत की पहली मंजिल पर सीढ़ी वाले हिस्से से शुरू हुई.
  3. पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
नई दिल्ली: मध्य दिल्ली के करोल बाग इलाके में शनिवार सुबह कपड़े की एक फैक्ट्री में आग लग गई, जिसमें दम घुटने के कारण 35 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. दिल्ली दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह 4.50 बजे टैंक रोड पर स्थित जींस फैक्ट्री में आग लगने की सूचना दी गई. तुरंत पांच दमकलों को वहां भेजा गया और सुबह के करीब 5.10 बजे इस पर काबू पा लिया गया. आग इमारत की पहली मंजिल पर सीढ़ी वाले हिस्से से शुरू हुई. इमारत से भारी मात्रा धुआं निकल रहा था.

यह भी पढ़ें : यूपी: अलीपुर के रेल गोदाम में लगी आग, 5 घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

अधिकारी ने बताया कि इमारत की दूसरी मंजिल पर जुम्मन नाम के एक व्यक्ति का शव मिला. दम घुटने से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. पिछले महीने बवाना औद्योगिक क्षेत्र में पटाखे की एक फैक्ट्री में आग लग गई थी जिसमें 17 कर्मियों की जान चली गई थी.

VIDEO : यूपी के अलीपुर के रेल गोदाम में आग​

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
होम|
देश