त्रिपुरा में स्थिति तनावपूर्ण, फोर्स हुई तैनात

Daily news network Posted: 2018-02-10 19:25:19 IST Updated: 2018-02-10 19:25:19 IST
संक्षिप्त विवरण

अगरतला

पश्चिम त्रिपुरा में कल रात माकपा और आईपीएफटी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होने से स्थिति तनावपूर्ण हो गई है जिसके कारण निर्वाचन आयोग ने इन क्षेत्रों में अर्द्धसैनिक बल तैनात कर दिये गये हैं।


प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक अमरेन्द्रनगर इलाके में चुनाव प्रचार कर रहे आईपीएफटी के कार्यकर्ताओं पर माकपा कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया जिससे तीन कार्यकर्ता घायल हो गये। आईपीएफटी के स्थानीय नेता नेत्रा देववर्मा ने माकपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि माकपा कार्यकर्ता उन्हें बागी और भाजपा द्वारा बेवकूफ बनाया गया करार देते हुए चिढ़ा रहे थे। और यही कारण है कि आईपीएफटी कार्यकर्ताओं ने बदला लेने के लिए माकपा कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया।


दोनों दलों के कार्यकर्ताओं बीच झड़प को रोकने के लिए मौके पर पुलिस पहुंची। झड़प में दो उपनिरीक्षक समेत तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। घायलों को अगरतला सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।