सिक्किम, लद्दाख के बच्चों से मिले PM मोदी,जानिए क्या हुई बात

Daily news network Posted: 2018-02-10 19:50:57 IST Updated: 2018-02-10 19:50:57 IST
सिक्किम, लद्दाख के बच्चों से मिले PM मोदी,जानिए क्या हुई बात
संक्षिप्त विवरण

गंगटोक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लद्दाख के 30 फुटबॉल खिलाड़ियों और नार्थ सिक्किम के 23 स्कूली बच्चों से उनके आवास पर मुलाकात की भारत तिब्बत सीमा पुलिस यानि कि आईटीबीपी की तरफ से इन दलों को शैक्षणिक भ्रमण पर देश भ्रमण पर लाया गया है।


फुटबॉल खिलाड़ियों के दल में उन दो टॉप टीमों के खिलाडी हैं, जिन्होंने हाल में ही आईटीबीपी द्वारा आयोजित प्रथम हाई एल्टीट्यूड बॉर्डर विलेज फ्रेंडशिप टूर्नामेंट में भाग लिया था, यह टूर्नामेंट अक्टूबर-नवम्बर 2017 में लद्दाख क्षेत्र के लिए आयोजित किया गया था।


एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने बच्चों को एक समृद्ध और भ्रष्टाचार मुक्त देश की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में काम करने के लिए कहा। अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही योग के महत्व पर जोर देते हुए बच्चों से अधिक उपयोगी बनने के लिए स्वयं को फिट रखने का आग्रह किया। अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सीखने के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि हर समय सीखने के प्रति एक स्वाभाविक झुकाव होना चाहिए। मोदी ने बच्चों को समझाया कि किस तरह से प्रत्यक्ष नकद अंतरण योजना से आम लोगों को लाभ हो रहा है।


अधिकारी ने कहा कि छात्रों ने प्रधानमंत्री द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘एग्जाम वारियर्स’ के बारे में बात की। मोदी ने बच्चों को अनुचित तनाव और दबाव के बिना जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। आईटीबीपी के एक अधिकारी ने कहा कि सिक्किम के छात्र चुंगथांग और लाचेन क्षेत्रों के सरकारी विद्यालयों के हैं जबकि लद्दाख क्षेत्र के बच्चे फुटबाल खिलाड़ी हैं।