आईजोल FC के लिए राहत भरी खबर, मसीह साहिंगी को मिली खेलने की इजाजत

Daily news network Posted: 2018-02-10 13:09:39 IST Updated: 2018-02-10 13:09:39 IST
आईजोल FC के लिए राहत भरी खबर, मसीह साहिंगी को मिली खेलने की इजाजत
संक्षिप्त विवरण

आईजोल

आईजोल एफसी के लिए राहत भरी खबर है। उसके स्टार डिफेंडर मसीह साहिंगी को शुक्रवार को मणिपुर में प्रवेश करने की इजाजत मिल गई है। पहले उन्हें मणिपुर में प्रवेश करने से रोका गया था। क्योंकि उनके पास संरक्षित क्षेत्र परमिट (पीएपी) नहीं थी। अब वे 10 फरवरी को होने वाले मैच में नेरोका एफसी के खिलाफ खेलेंगे।


आई लीग टूर्नामेंट की मौजूदा चैंपियन आइजोल एफसी मौजूदा संस्करण में छठे स्थान पर है, यह टीम इम्फाल में शनिवार दोपहर दूसरे स्थान की टीम नेरोका से खेेलेगी।


आइजोल एफसी के मालिक-कम-अध्यक्ष रॉबर्ट रॉयट ने पीटीआई को बताया कि गृह मंत्रालय ने उनके लिए पीएपी जारी कर दिया है। इसके बाद वे दोपहर 2:00 बजे से शुरू होने वाले मैच में खेल सकेंगे। 


आईजोल वर्तमान में 12 मैचों में लीग तालिका में छठे स्थान पर हैं। उसके 16 अंक हैं जबकि नेरोका 14 मैचों से 27 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।


31 वर्षीय साहिंगी अपनी टीम के साथ बुधवार को यहां पहुंचे थे और शुरू में उन्हें हवाई अड्डे से इम्फाल शहर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं थी। लेकिन, नेरोका एफसी के मालिक के हस्तक्षेप के बाद, उन्हें विशेष अनुमति पर टीम के होटल में रात बिताने की अनुमति दी गई थी। वे गुरुवार सुबह इंफाल छोड़कर गुवाहाटी चले गए थे।


बता दें कि किसी भी विदेशी नागरिक को अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड और सिक्किम में प्रवेश करने के लिए संरक्षित क्षेत्र परमिट (पीएपी) साथ होना जरूरी है। इस परमिट के बिना कोई भी विदेशी नागरिक इन क्षेत्रों में प्रवेश नहीं कर सकता है। इसी वजह से आईजोल एफसी के अफगानी खिलाड़ी मसीह साहिंगी को मणिपुर हवाई अड्डे पर ही रोक दिया गया था।