जालंधर: पंजाब के जालंधर जिले में आदमपुर के पास एक बस से एक कार की टक्कर हो जाने पर पांच लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. जालंधर के डीएसपी (ग्रामीण) गुरविंदर सिंह ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई, जब जालंधर जा रहे एक एसयूवी और होशियारपुर जा रही एक बस में टक्कर हो गई.
बताया जा रहा है कि बस एक निजी विश्वविद्यालय की थी. उन्होंने बताया कि एसयूवी में सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि बस चालक सहित दो अन्य घायल हो गए. उन्होंने बताया कि मृतक जालंधर के निवासी हैं.
VIDEO: स्कूल बस से अगवा किया बच्चा, एनकाउंटर के बाद मिला
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)