Jagran Josh Logo

टॉप 10: साप्ताहिक करेंट अफेयर्स घटनाक्रम

Feb 10, 2018 15:00 IST

जागरण जोश डॉट कॉम अपने पाठकों के लिए पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स घटनाक्रम प्रस्तुत कर रहा है. इससे परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को काफी लाभ हो सकता है.

1. रक्षा मंत्री ने विनय शील ओबेरॉय की अध्यक्षता में समिति गठित की
•    सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण से जुड़ी परियोजनाओं में तेजी और निगरानी के लिए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में एक समिति के गठन को मंजूरी प्रदान की है.
•    रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस समिति पर स्वतंत्र रूप से समीक्षा करने की जिम्मेदारी है.
•    यह 500 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली महत्वपूर्ण परियोजनाओं की स्थिति की जांच करेगी.
•    समिति यह भी पता लगाएगी कि कहां बाधाएं आ रही हैं और देरी के लिए कौन से कारण जिम्मेदार हैं.
•    समिति उन समस्याओं से निपटने के उपाय भी सुझाएगी जिनसे निपटने पर सेना को आधुनिकीकरण के लिए तैयार किया जा सकता है.


2. भारत ने पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया
•    इसका परीक्षण भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के स्ट्रेटजिक फोर्सेज कमांड (एसएफसी) ने किया, जो आईएएफ के नियमित प्रशिक्षण अभ्यास का हिस्सा है.
•    ये मिसाइल एलुमिनियम मिश्र धातु से बनी हुई है और इसके पंखों को मैग्नीशियम से बनाया गया है.
•    पृथ्वी-2 मिसाइल 500 से 1000 किलोग्राम तक आयुध ले जाने में सक्षम है और इसके दो इंजन तरल ईंधन से चलते हैं.
•    इस मिसाइल को अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा इंटीग्रेटेड मिसाइल डेवल्पमेंट प्रोग्राम के तहत विकसित किया गया था.
•    यह अपने लक्ष्य को सटीकता से निशाना बनाने के लिए अत्याधुनिक प्रणाली का इस्तेमाल करती है.


3. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने गूगल पर 136 करोड़ का जुर्माना लगाया
•    भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने गूगल को यह रकम 60 दिन के भीतर जमा करने का आदेश दिया गया है.
•    यह फैसला 2012 में मैट्रीमनी.कॉम और कंज्यूमर यूनिटी एंड ट्रस्ट सोसायटी की शिकायत पर आया है.
•    सीसीआई आदेश के अनुसार कंपनी पर यह जुर्माना तीन वित्त वर्षों 2013, 2014 और 2015 में भारतीय परिचालन से आय के पांच प्रतिशत के बराबर है जो 135.86 करोड़ रुपये बैठता है.
•    भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग भारत की एक विनियामक संस्था है.
•    केन्द्र सरकार द्वारा 14 अक्टूबर 2003 को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) की स्थापना की गई.


4. नीलम कपूर ने भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया
•    कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने वरिष्ठ अधिकारी निलम कपूर को भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) के महानिदेशक (डीजी) के रूप में नियुक्त किया था.
•    वे 1982 बैच की भारतीय सूचना सेवा की अधिकारी हैं.
•    उन्होंने इससे पहले राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (एनएसीओ) में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है.
•    नीलम कपूर वर्ष 2010 में नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों के मीडिया ऑपरेशन की प्रमुख भी रही हैं.
•    भारतीय खेल प्राधिकरण भारत के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय का महत्वपूर्ण अंग है.


5. स्पेसएक्स ने दुनिया का सबसे ताकतवर रॉकेट लॉन्च किया
•    मंगल पर मानव बस्ती बसाने की मस्क की महत्वाकांक्षी योजना की दिशा में यह पहला महत्वपूर्ण कदम है.
•    इस रॉकेट के साथ मस्क की कार को भी अंतरक्षि में भेजा गया है.
•    फॉल्कन हैवी पृथ्वी की ऑर्बिट से मंगल की ऑर्बिट तक चक्कर लगाता रहेगा. ऑर्बिट में पहुंचने के बाद इसकी रफ्तार 11 किलोमीटर/सेकंड की होगी.
•    इस रॉकेट का वजन 63.8 टन है और यह 230 फुट लंबा है.
•    यह जमीन से उठने पर 50 लाख पाउंड का थ्रस्ट पैदा करता है जो बोइंग 747 एयरक्राफ्ट के 18 प्लेन द्वारा मिलाकर पैदा करने वाले थ्रस्ट के बराबर है.


6. संकटग्रस्त देशों में सबसे अधिक निरक्षर युवा: यूनीसेफ
•    संयुक्त राष्ट्र की बच्चों के लिए काम करने वाली एजेंसी यूनीसेफ ने एक नए अध्ययन में कहा कि पांच करोड़ 90 लाख युवाओं में से लड़कियां शिक्षा से सबसे ज्यादा वंचित हैं.
•    यूनिसेफ के अनुमान के मुताबिक अगले चार वर्षों में वह शैक्षणिक कार्यक्रमों पर लगभग एक अरब डॉलर की राशि खर्च करेगा.
•    एक अशिक्षित बच्चा एक निरक्षर युवा के तौर पर बड़ा होता है और उसके संघर्ष से अलग रहने अथवा आपदाओं से प्रभावित नहीं होने का अवसर बहुत कम होता है.
•    युद्धग्रस्त और आपदाग्रस्त देशों में 15 वर्ष से 24 वर्ष की आयु के करीब 30 फीसदी युवा अनपढ़ हैं जो वैश्विक दर से तीन गुना अधिक है.
•    आर्थिक रूप से कंगाल चार अफ्रीकी देशों में उन युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा है जो पढ़ या लिख नहीं सकते.


7. भारत में बेरोजगारों की संख्या बढ़ने का अनुमान: अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन रिपोर्ट
•    भारत में वर्ष 2017 में बेरोज़गारों की संख्या 17.8 मिलियन की अपेक्षा 18.3 मिलियन तक हो सकती है.
•    अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2018 में भारत में बेरोज़गारों की संख्या 18.6 मिलियन रहने का अनुमान है, जबकि पहले इसी रिपोर्ट में बेरोज़गारों की संख्या 18 मिलियन रहने का अनुमान लगाया गया था.
•    प्रतिशत के संदर्भ में ILO ने सभी तीन वर्षों 2017, 2018 और 2019 के लिये भारत में बेरोज़गारी दर 3.5% पर स्थिर रहने का अनुमान लगाया है.
•    चीन में भी वर्ष 2018 में बेरोज़गारों की संख्या 37.6 मिलियन तथा 2019 में 37.8 मिलियन तक बढ़ने की संभावना व्यक्त की गई है, जबकि 2017 में इसके 37.4 मिलियन रहने का अनुमान था.
•    इस रिपोर्ट के मुताबिक़ अनौपचारिकता की व्यापकता ने दक्षिण एशिया में कार्यशील गरीबी को कम करने की संभावनाओं को और कम करना जारी रखा है.


8. केंद्र सरकार ने गोवा के नवेलिन में साल नदी के प्रदूषण को नियंत्रित करने हेतु नई परियोजना को मंजूरी दी
•    इस परियोजना की लागत 61.74 करोड़ रुपये होगी. केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार दोनों 60:40 के अनुपात के आधार पर लागत साझा करेंगे.
•    इस परियोजना के तहत, लगभग 32 किमी लंबाई की सीवर डाली जाएगी एवं 3 मिलियन लीटर प्रति दिन (एमएलडी) का सीवेज उपचार संयंत्र का निर्माण किया जाएगा.
•    इस परियोजना को जनवरी 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है.
•    इस परियोजना से नदी में प्रदूषण के बोझ को कम करने एवं इसकी जल गुणवत्ता को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.
•    राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना के तहत मंत्रालय ने 1031.18 करोड़ रूपये की लागत से 14 राज्यों् में 61 झीलों के संरक्षण परियोजनाओं को स्वीतकृति दी है.


9. सुदीप लखटकिया एनएसजी के महानिदेशक नियुक्त
•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने 19 जनवरी 2018 को एनएसजी प्रमुख के रूप में उनकी नियुक्ति का आदेश जारी किया था.
•    वे अगले साल जुलाई तक इस पद पर रहेंगे.
•    सुदीप लखटकिया 1984 बैच के तेलंगाना कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं.
•    वे इससे पहले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में विशेष महानिदेशक (स्पेशल डीजी) के पद पर कार्यरत थे.
•    सुदीप लखटकिया बिजनेस प्रबंधन में पोस्ट ग्रेजुएट हैं.


10. भारत में पल्स पोलियो अभियान की आवश्यकता
•    भारत में 28 जनवरी 2018 और 11 मार्च 2018 तिथियों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाए जाने के लिए निर्धारित किया गया है.
•    भारत को दक्षिण-पूर्व एशिया सहित वर्ष 2014 में पोलियो मुक्त घोषित किया गया था. इस क्षेत्र के पोलियो मुक्त होने का बावजूद यहां इसलिए अभियान चलाया जाना आवश्यक है क्योंकि शोधकर्ताओं का मानना है कि यहां पोलियो वापिस आ सकता है.
•    भारत में इसकी आवश्यकता इसलिये भी है क्योंकि पाकिस्तान और अफगानिस्तान में अभी भी पोलियो वायरस सक्रिय है.
•    यह पोलियो वायरस इन देशों से आने वाले वयस्कों के माध्यम से आसानी से भारत में प्रवेश कर सकता है.
•    डब्ल्यूएचओ के अनुसार वर्ष 2016 में पाकिस्तान ने 20 वन्य पोलियो वायरस के मामले दर्ज किये जबकि अफगानिस्तान में 13 मामले सामने आए थे.

Is this article important for exams ? Yes1 Person Agreed

Latest Videos

Register to get FREE updates

    All Fields Mandatory
  • (Ex:9123456789)
  • Please Select Your Interest
  • Please specify

  • By clicking on Submit button, you agree to our terms of use
    ajax-loader
  • A verifcation code has been sent to
    your mobile number

    Please enter the verification code below