प्रतापगढ़: दहेज प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने बेटी को जहर खिलाने के बाद की खुदकुशी

प्रतापगढ़ के कुंडा क्षेत्र में एक विवाहिता ने कथित तौर पर दहेज प्रताड़ना से तंग आकर अपनी ढाई साल की बच्ची को जहर खिलाने के बाद खुद भी जहर खा लिया.

,
प्रतापगढ़: दहेज प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने बेटी को जहर खिलाने के बाद की खुदकुशी

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ के कुंडा क्षेत्र में एक विवाहिता ने कथित तौर पर दहेज प्रताड़ना से तंग आकर अपनी ढाई साल की बच्ची को जहर खिलाने के बाद खुद भी जहर खा लिया. इस घटना में दोनों की मौत हो गई. 

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कुंडा थाना क्षेत्र के पंचपेड़ा गांव में आठ/नौ फरवरी की रात अशोक यादव की पत्नी नेहा (25) ने अपनी ढाई साल की बेटी अंश को जहर खिलाने के बाद खुद भी जहर खा लिया. दोनों को गम्भीर हालत में इलाहाबाद मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई. 

यह भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश : छेड़खानी से परेशान 12वीं की छात्रा ने आग लगाकर जान दी

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है. मृतका के भाई अभिषेक यादव की तहरीर पर पति अशोक यादव सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है. 

VIDEO: मंत्रालय में जहर पीने वाले किसान की मौत, सियासत शुरू

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
देश

लोकप्रिय