इम्फाल
खेलो इंडिया स्कूल टूर्नामेंट में मणिपुर को हरा हरियाणा की लड़कियों ने मारी बाजी और जीत लिया लोगो का दिल जी हां दिल्ली के इंदिरा गांधी खेल स्टेडियम में आयोजित हुआ अंडर-17 महिला फुटबॉल का खिताब हरियाणा के नाम रहा।
हरियाणा का फाइनल मुकाबला गुरुवार को मणिपुर के साथ हुआ, जिसमें हरियाणा ने 5-4 से जीत दर्ज की। खिलाडियों ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब के साथ देशवासियों का भी दिल जीत लिया है। इस जीत के साथ हरियाणा भर में जश्न मनाया गया। खासकर भिवानी जिले के अलखपुरा गांव की महिलाओं ने तो हरियाणवी गीतों पर नाच कर अपनी खुशी का इजहार किया।
प्रदेश की अंडर 17 महिला फुटबाल टीम की कोच सुखविंद्र कौर ने बताया कि भिवानी जिले के अलखपुरा गांव से समीक्षा जाखड़ (कैप्टन), शारदा जाखड़, अन्य बाई, ममता, तमन्ना सिहाग व स्वीटी, हिसार के मंगाली गांव से रेनु, मोना, सचिना, हिसार के ही सदनपुर गांव की मनीषा, किरण, पूनम, रोहतक के निंदाना गांव की प्रोमिला (गोलकीपर) व जींद के भंभेवा गांव से अंजू के शानदार खेल की बदौलत आज प्रदेश की टीम ने खेलो इंडिया स्कूल टूर्नामेंट का पहला खिताब अपने नाम किया है। कोच ने बताया कि मणिपुर के साथ फाइनल मुकाबला संघर्षपूर्ण रहा। इसमें हरियाणा टीम की कैप्टन समीक्षा जाखड़ व रेनू ने दो-दो गोल दागे, जबकि एक गोल अंतिम क्षण में मोना की किक से निकला।
मणिपुर की टीम ने पहला गोल दागा। इसके बाद मणिपुर के पांच मिनट तक लगातार अटैक होते रहे। हरियाणा की तरफ से हिसार की रेनू ने दसवीं मिनट में पहला गोला दागा। इसके बाद 25 वीं मिनट में कैप्टन समीक्षा जाखड़ की किक से दूसरा गोल निकला। 30 वीं मिनट में फिर मणिपुर की टीम ने हरियाणा पर गोल कर मैच को दो-दो से बराबर कर लिया। 38 वीं मिनट में रेनू व 42 वीं मिनट में कैप्टन समीक्षा जाखड़ ने गोल किए। हाफ टाइम में हरियाणा मणिपुर से 4-2 से आगे रहा। 62 वीं व 67 वीं मिनट में मणिपुर की टीम ने लगातार दो गोल दाग कर मैच को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया जिसके बाद फाइनल गोल के साथ हरियाणा ने जीत हासिल की।