नागालैंड के पूर्व सीएम नेफ्यू रियो पर आरोप, एनपीएफ कैंडिडेट को पर्चा भरने से रोकना चाहा

Daily news network Posted: 2018-02-09 20:35:18 IST Updated: 2018-02-09 20:45:03 IST
नागालैंड के पूर्व सीएम नेफ्यू रियो पर आरोप, एनपीएफ कैंडिडेट को पर्चा भरने से रोकना चाहा
संक्षिप्त विवरण

कोहिमा।

नागालैंड में सत्तारुढ़ नगा पीपुल्स फ्रंट(एनपीएफ)ने पूर्व मुख्यमंत्री और एनडीपीपी नेता नेफ्यू रियो पर गंभीर आरोप लगाया है। एनपीएफ का कहना है कि रियो ने बुधवार को पार्टी उम्मीदवार को नामांकन पत्र दाखिल करने से रोकने की कोशिश की। आपको बता दें कि रियो हाल ही में एनपीएफ से इस्तीफा देकर नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी(एनडीपीपी)में शामिल हुए थे। रियो तीन बार नागालैंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। एनडीपीपी ने इस बार उन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है। 

नागालैंड में इसी माह विधानसभा चुनाव है। राज्य की 60 विधानसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान होगा। 3 मार्च को नतीजे घोषित होंगे। भाजपा ने एनडीपीपी से गठबंधन किया है। दोनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर भी समझौता हो गया है। भाजपा 20 सीटों पर जबकि एनडीपीपी 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। एनपीएफ ने चुनाव आयोग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी(राजनीतिक दलों) के समक्ष रियो के खिलाफ अपनी आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत की एक कॉपी मीडिया को भी उपलब्ध कराई गई है। मुख्य निवार्चन अधिकारी अभिजीत सिन्हा ने इस तरह की शिकायत मिलने की पुष्टि की है। 

सिन्हा ने कहा कि सुरक्षा मुहैया कराने के बाद एनपीएफ के उम्मीदवार किसी तरह अपना पर्चा भर पाए। एनपीएफ के उम्मीदवार चुपफु-ओ नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे थे लेकिन उन्हें नेफ्यू रियो ने रोक लिया। घटना नेरहेमा गांव में करीब 2.20 बजे की है। नेफ्यू रियो नॉर्दन अंगामी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इसी सीट से एनपीएफ उम्मीदवार चुपफु ओ भी चुनाव लड़ रहे हैं। एनपीएफ के महासचिव एस.अखो लेयरी ने चुनाव आयोग को शिकायत की। रियो ने मंगलवार को अपना पर्चा भरा था। 

एनपीएफ ने चुनाव आयोग से मामले पर तुरंत जरूरी कार्रवाई का अनुरोध किया है। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सर्कुलेट की गई है जो अर्थमूविंग उपकरणों से रोड को ब्लॉक करने से संबंधित है। ऐसा इसलिए किया गया ताकि एनपीएफ के उम्मीदवार कथित रूप से अपना नामांकन पत्र दाखिल ना कर पाएं। एनपीएफ राज्य की 59 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। नेशनल पीपुल्स पार्टी(एनपीपी)27 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि जनता दल यूनाइटेड ने 15 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं। 

जदयू और एनपीपी ने किसी भी दल से चुनाव पूर्व गठबंधन नहीं किया है लेकिन सरकार के गठन के लिए समर्थन देने की घोषणा की है। जनता दल यूनाइटेड ने 15 साल पुराने नगा पीपुल्स फ्रंट(एनपीएफ)और भाजपा के गठबंधन से खुद को अलग कर लिया है। जदयू, भाजपा और एनपीएफ ने 2003 में गठबंधन किया था। इसको नाम दिया गया था 

डेमोक्रेटिक अलायंस ऑफ नागालैंड। यह गठबंधन 2003 से सत्ता में है। जदयू ने घोषणा की है कि वह चुनाव पूर्व किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी और अकेले चुनाव लड़ेगी। जदयू की नागालैंड यूनिट के अध्यक्ष सेनचुमो एनएसएन लोथा ने यह घोषणा की।