मेघालय पब्लिक सर्विस कमीशन में निकली बंपर भर्ती, सैलरी 40 हजार

Daily news network Posted: 2018-02-08 18:17:55 IST Updated: 2018-02-09 13:05:23 IST
मेघालय पब्लिक सर्विस कमीशन में निकली बंपर भर्ती, सैलरी 40 हजार
संक्षिप्त विवरण

सरकारी नौकरी का सपना अब होगा पूरा जी हां मेघालय पब्लिक सर्विस कमीशन ने विभिन्न तरह के पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। ये भर्तियां असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर, ट्रेनिंग ऑफिसर, असिस्टेंट लेक्चरर, इंस्पेक्टर ऑफ स्टेटिस्टिक्स और इलेक्ट्रिशियन इंस्ट्रक्टर सहित अन्य पदों पर की जाएगी। इन पदों को राज्य के अलग-अलग विभागों में नियुक्त किया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

तो अब बिना देर किए जल्द से जल्द आप भी अंतिम तारीख 19 फरवरी 2018 से पहले इन पदों के लिए आवेदन कीजिये अधिक जानकारी के लिए पढ़े पूरी खबर.


असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर (फाइनेंस डिपार्टमेंट)

पद : 02

योग्यता : इकोनॉमिक्स/ स्टेटिस्टिक्स/ कॉमर्स/ मैथमेटिक्स में मास्टर डिग्री हो। साथ ही पांच साल का अनुभव हो।


आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष।


मासिक वेतन : 17,000 से 33,690 रुपये।



ट्रेनिंग ऑफिसर (अंडर लेबर डिपार्टमेंट),

पद : 01

योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से मेकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ कंप्यूटर इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री हो।

आयु सीमा : न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष।


मासिक वेतन : 17,000 से 33,690 रुपये।


इंस्पेक्टर ऑफ बॉयलर्स एंड फैक्टरीज, पद : 01


योग्यता : मेकेनिकल/ प्रोडक्शन/  पावर प्लांट/  मेटेलर्जिकल इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री हो।


आयु सीमा : न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष।


मासिक वेतन : 17,000 से 33,690 रुपये।



असिस्टेंट लेक्चरर (कॉमर्स), पद : 01

योग्यता : द्वितीय श्रेणी के साथ एमकॉम डिग्री प्राप्त की हो। साथ ही बीएड किया हो।

आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष।

मासिक वेतन : 15,700 से 30,610 रुपये।



असिस्टेंट लेक्चरर (अकाउंटेंसी), पद : 01


योग्यता : द्वितीय श्रेणी से अकाउंट विषय के साथ एमकॉम डिग्री प्राप्त की हो। साथ ही बीएड किया हो।

आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष।


मासिक वेतन : 15,700 से 30,610 रुपये।


असिस्टेंट लेक्चरर (बिजनेस स्टडी), पद : 01

योग्यता : द्वितीय श्रेणी से बिजनेस स्टडी विषय के साथ एमकॉम डिग्री प्राप्त की हो। साथ ही बीएड किया हो।

आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष।

मासिक वेतन : 15,700 से 30,610 रुपये।



असिस्टेंट लेक्चरर (इंग्लिश), पद : 01

योग्यता : द्वितीय श्रेणी के साथ मास्टर डिग्री प्राप्त की हो। साथ ही बीएड किया हो।

आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष।

मासिक वेतन : 15,700 से 30,610 रुपये।

आवेदन शुल्क

- असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर, ट्रेनिंग ऑफिसर और इंस्पेक्टर ऑफ बॉयलर्स एंड फैक्टरीज पद के लिए 460 रुपये।

- शेष अन्य पदों के लिए 350 रुपये।

- शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से किया जा सकता है।


चयन प्रक्रिया : रिटन टेस्ट/ स्क्रीनिंग टेस्ट/ स्क्रीनिंग प्रैक्टिकल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।


आवेदन प्रक्रिया

- वेबसाइट www.mpsc.nic.in पर लॉगइन करें। इसके बाद यहां सर्च बॉक्स में MPSC/ADVT-39/1/2018-2019/1 टाइप करें और सर्च पर क्लिक करें।

- ऐसा करने पर पीडीएफ लिंक नजर आएगा। इस पर क्लिक करें।

- इस तरह पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई सभी जानकारियां ध्यान से पढ़ लें।

- इसके बाद होमपेज पर वापस आएं। यहां बाईं तरफ APPLICATION सेक्शन में जाएं।

- अब इसके तहत मौजूद Online Application टैब पर क्लिक करें।

- इसके बाद खुलने वाले नए वेबपेज पर मौजूद Click Here To Register लिंक पर क्लिक करें।

- अब फिर से Click Here To Register लिंक पर क्लिक करें।

- इसके बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें दी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें।

- साथ ही पासपोर्ट साइज फोटो स्कैन करके अपलोड करें। फोटो अधिकतम 50 केबी और जेपीजी फॉर्मेट में होना चाहिए।

- इसके बाद अंत में रजिस्टर बटन पर क्लिक कर दें।


ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 19 फरवरी 2018


अधिक जानकारी यहां

ई-मेल : mpscshg@gmail.com

- तीन वर्षीय सीएसई डिप्लोमा हो।

आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष।

मासिक वेतन : 14,100 से 27,510 रुपये।