बाबू राम पंवार बने हरियाणा प्रेस क्लब अम्बाला मंडल के प्रधान

चंडीगढः हरियाणा प्रेस क्लब अम्बाला की एक विशेष बैठक क्लब के प्रादेशिक प्रधान मानसिंह वर्मा की अध्यक्षता में जलबेड़ा रोड़ स्थित कार्यालय, नजदीक राधा स्वामी सत्संग भवन अम्बाला शहर में सम्पन्न हुई। इसमें अम्बाला एक्सप्रेस के सम्पादक बाबू राम पंवार को सर्वसम्मति से अम्बाला मंडल का प्रधान चुना गया। इसके साथ ही उन्हें अम्बाला मंडल में आने वाले जिलों के प्रधान एवं कार्यकारिणी गठित करने का अधिकार भी दिया गया। इस अवसर पर बाबू राम पंवार ने उपस्थित पत्रकारों का धन्यवाद करते हुए कहा कि क्लब की सदस्यता अभियान चलाने के बाद अम्बाला मण्डल में जिलों के प्रधान चुने जाएंगे।
इस अवसर पर आज समाज के संवाददाता कपिल अग्रवाल, अजीत समाचार के संवाददाता भूपेन्द्र भाटिया, दैनिक भास्कर के संवाददाता सुखविन्द्र सिंह, हरियाणा आईज के सम्पादक राजीव कुमार, हाल-ए अम्बाला के सम्पादक मदन उप्पल एवं अन्य पत्रकार मौजूद रहे।