नई दिल्ली: दोस्त की शादी हो या घर में किसी की वेडिंग. हर मौके पर दूसरों से अलग और खास दिखने के लिए ज़्यादातर लड़कियां लहंगे को चुनती हैं. क्योंकि आज भी लड़कियों के लिए साड़ी को सभांलना बहुत मुश्किल है. शादी में डांस और फोटोज़ के साथ एंजॉय करने के लिए लहंगा बेस्ट ऑप्शन है. इसे एक बार पहनने के बाद बार-बार संभालने का झंझट नहीं रहता. अब तो ऐसे लहंगे ट्रेंड में हैं जिनके साथ दुपट्टे को कैरी करने की ज़रुरत नहीं.
यहां आपको लेटेस्ट लहंगों के डिज़ाइन्स दिखा रहे हैं, जो साल 2018 में हॉटेस्ट ट्रेंड बनने वाले हैं. ये आपको सुपर स्टाइलिश लुक तो देंगे ही साथ ही इससे आपके लिए तारीफों के पुल बंध जाएंगे और शादी खत्म होने के बाद भी आपके लंहगे की तारीफ बंद नहीं होगी. तो देंखे इन लेटेस्ट डिज़ाइनर लहंगों की तस्वीरें.