मुंबई: बीती 7 फरवरी को चलती मुंबई में लोकल ट्रेनमें डंडा मारकर मोबाइल फ़ोन छीनने वाले नाबालिग आरोपी को रेलवे पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार मोबाइल फ़ोन भी बरामद कर लिया है. लेकिन इस वारदात में पीड़ित द्रविता सिंह के दाहिने पैर का निचला हिस्सा और दायें हाथ की उंगलियां कट गई हैं. बुरी तरह से जख्मी द्रविता का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक द्रविता कल्याण लोकल से सीएसटी आ रही थी.
वह अपने मोबाइल से बात करते हुए गेट के पास आ गई. गाड़ी जैसे ही मस्जिद बंदर और सैंड हर्स्ट के बीच पहुंची अचानक से आरोपी ने बाहर से डंडा मारा जिससे वह नीचे गिर गई. तभी सामने से आ रही दूसरी ट्रेन के चपेट में आ गई. इस बीच चोर उसका मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया.
वीडियो : पिछले साल ही हुई थी ये घटना
जीआरपी के डीसीपी ने बताया कि सीसीटीवी और मुखबिरों की मदद से 24 घंटे के अंदर ही नाबालिग चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में रुख़सार अहमद नाम की महिला भी गिरफ्तार की गई है. महिला ने चोरी का मोबाइल खरीद था.