चाचा ने दो बच्चियों का किया यौन शोषण, दिल्ली महिला आयोग ने दर्ज कराई FIR
दिल्ली महिला आयोग ने 2 छोटी बच्चियों के यौन शोषण के मामले में एफआईआर करवाई है.
नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग ने 2 छोटी बच्चियों के यौन शोषण के मामले में एफआईआर करवाई है. यह एफआईआर दिल्ली के चांदनी महल थाने में दर्ज कराई गई है. बच्चियां जिनकी उम्र 5 साल और 8 साल है, इनका चाचा इनका यौन शोषण कर रहा था. बच्चियां एक एमसीडी के स्कूल में पढ़ती हैं. यह घटना तब सामने आई जब बच्चियों ने अपने साथ यौन शोषण की बात स्कूल में एक शिक्षिका को बताई.
यह भी पढ़ें - बदायूं : शादी से इनकार करने पर युवक ने कथित तौर पर युवती को गोली मारी, बहन को घायल कर दिया
स्कूल के लोगों ने इस घटना के बारे में दिल्ली महिला आयोग की महिला पंचायत से संपर्क किया. दिल्ली महिला आयोग ने इस घटना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए एक टीम को तुरंत मौके पर भेजा जिन्होंने बच्चियों से बात की. दिल्ली महिला आयोग की टीम बच्चियों को थाने लेकर गई, जहां बच्चियों ने अपने चाचा के खिलाफ बयान दिया. बच्चियों की शिकायत पर चांदनी महल थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है और उनके चाचा को गिरफ्तार कर लिया गया है. चाचा की उम्र 32 साल है और वह लगातार दोनों बच्चियों का शोषण कर रहा था.
यह भी पढ़ें - मुंह बोले चाचा की हवस की शिकार बनी किशोरी ने दी जान
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति जय हिन्द ने कहा, 'दिल्ली में बच्चियों के बढ़ते बलात्कार के मामले गहरी चिंता का विषय है. अब, जबकि एक 8 महीने की बलात्कार की पीड़िता बच्ची अभी भी अस्पताल में है, रोजाना ही छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार के मामले सामने आ रहे हैं. आज दिल्ली महिला आयोग के सत्याग्रह का 10वां दिन है और मैं पिछली 9 रातों से घर नहीं गई हूं. हम बलात्कारियों के लिए 6 महीने में फांसी की सज़ा की मांग कर रहे हैं जिससे अपराधियों में एक डर पैदा हो.'
VIDEO: पुलिस की गलत बैरिकेडिंग का शिकार हुआ युवक