Chocolate Day 2018: अपने पार्टनर को भेंजे ये खास मैसेजेस
खास बातें
वैलेंटाइन वीक का आज तीसरा दिन
आज है चॉकलेट डे
आज के दिन पार्टनर को चॉकलेट दी जाती है
नई दिल्ली: आज चॉकलेट डे है. आज के दिन अपने पार्टनर को तोहफे में चॉकलेट दी जाती हैं. रोज़ डे शुरू हुए वैलेंटाइन वीक का आज तीसरा दिन है. इस हफ्ते की शुरुआत 7 फरवरी के दिन से हुई. पहले दिन रोज डे था, जिसे सभी कपल्स ने एक-दूसरे को गुलाब का फूल देकर मनाया. इसके बाद आया प्रपोज डे, इन दिन अपने प्यार का इजहार किया और आज तीसरे दिन है चॉकलेट डे. आज के दिन पार्टनर का मुंह मीठा कराया जाता है.
चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है
आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है
ऐ जाने तमन्ना तुझे मनाने के लिए मैंने
चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है
Happy Chocolate Day
बिन पुकारे हमें साथ पाओगे
करो वादा की दोस्ती आप भी निभाओगे
मतलब ये नहीं की रोज याद करना
बस याद रखना उस वक्त
जब अकेले-अकेले चॉकलेट खाओगे
Happy Chocolate Day
आज चॉकलेट डे है चॉकलेट तो खिलाओ
मीठी-मीठी कोई बात तो सुनाओ
कब से तड़प रहे हैं हम आपके प्यार में
आज तो हमें अपने गले से लगाओ
Happy Chocolate Day
मीठा इंतज़ार और इंतज़ार से भी दिलबर मीठा
मीठा दिलबर और दिलबर से भी प्यार मीठा
मीठा प्यार और प्यार से भी मीठी आपकी मोहब्बत
Happy Chocolate Day