होम | दुनिया से |

घंटों बाद अमेरिका में खत्म हुआ 'शटडाउन', सीनेट ने पारित किया जरूरी खर्च विधेयक

अमेरिका की सीनेट ने मध्यरात्रि तक बजट परित करने में कांग्रेस के असफल रहने के बाद कामकाज बंद होने की आसन्न स्थिति के बीच जरूरी खर्च विधेयक को शुक्रवार की सुबह पारित कर दिया. 

,
घंटों बाद अमेरिका में खत्म हुआ 'शटडाउन', सीनेट ने पारित किया जरूरी खर्च विधेयक

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

वाशिंगटन: अमेरिका की सीनेट ने मध्यरात्रि तक बजट परित करने में कांग्रेस के असफल रहने के बाद कामकाज बंद होने की आसन्न स्थिति के बीच जरूरी खर्च विधेयक को शुक्रवार की सुबह पारित कर दिया. 

सीनेट में इस विधेयक को 28 के मुकाबले 71 मत से पारित किया गया. इसे अब निचले सदन यानी प्रतिनिधि सभा में भेज दिया गया है जहां शुक्रवार की सुबह (अमेरिकी समयानुसार) तक इसके पारित होने का अनुमान है. कांग्रेस सदस्य तीन सप्ताह के भीतर दूसरी बार सरकारी कामकाज ठप्प होने की स्थिति को रोकने के लिए प्रयासरत हैं.

यह भी पढ़ें - अमेरिका में तीन हफ्ते के अंदर दूसरी बार कामकाज ठप, बजट पारित न होना बनी वजह

हालांकि, विधेयक का भविष्य अब भी कांग्रेस के निचले सदन में अधर में है. निचले सदन में वित्तीय रूढ़िवादी बजट में अत्यधिक खर्च के खिलाफ हैं जबकि उदारवादी बिना दस्तावेज वाले शरणार्थियों को वापस भेजे जाने से रोकने का कोई प्रावधान नहीं किये जाने से आक्रोशित हैं.

VIDEO: दावोस में NDTV के लिए रुके ट्रंप, सवाल सुना लेकिन जवाब नहीं दिया

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
होम|
देश