नई दिल्ली: 'बड़े अच्छे लगते हैं' की सुपरहिट जोड़ी राम कपूर और साक्षी तंवर एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं और इस बार भी दोनों रोमांटिक अंदाज में दिखेंगे. राम कपूर और साक्षी तंवर बालाजी की वेब सीरीज 'करले तू भी मोहब्बत सीजन 2' में दिखेंगे. इसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है, और दोनों के बीच प्यार और तकरार दोनों नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में राम कपूर साक्षी तंवर का दिल जीतने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें हर तरीके से मनाते हुए नजर आ रहे हैं. 'करले तू भी मोहब्बत' का सीजन 1 पिछले साल आया था.
राम कपूर और साक्षी तंवर टीवी की हिट जोड़ी रहे हैं. 'बड़े अच्छे लगते हैं' में दोनों का रोमांस खूब चर्चा में रहा था और उनके बीच फिल्माए गए सीन भी खूब पॉपुलर हुए थे. दोनों ही सधे हुए एक्टर हैं और फिल्मों में भी हाथ आजमाते रहते हैं. राम कपूर 'हमशकल्स', 'कुछ कुछ लोचा है' और 'बार बार देखो' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं.
हालांकि साक्षी तंवर का फिल्मी सफर थोड़ा हटकर रहा है. साक्षी 'दंगल' में आमिर खान की बीवी के रोल में थीं, और उनके काम को काफी पसंद भी किया गया था. फिल्म ने दुनिया भर में जबरदस्त कमाई की. सनी देओल के साथ 'मोहल्ला अस्सी' भी रिलीज को तैयार है. फिल्म में सनी देओल की पत्नी के रोल में हैं. साक्षी तंवर अपनी सधी हुई एक्टिंग के लिए पहचानी जाती हैं.