त्रिपुरा में मोदी की यात्रा के दौरान पुलिस ने नाकाम की बड़ी साजिश

Daily news network Posted: 2018-02-09 18:00:19 IST Updated: 2018-02-09 18:00:19 IST
त्रिपुरा में मोदी की यात्रा के दौरान पुलिस ने नाकाम की बड़ी साजिश
संक्षिप्त विवरण

अगरतला

त्रिपुरा में चुनाव से पहले गुरुवार को सोनामुरा में एक रैली में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की त्रिपुरा रैली से पहले त्रिपुरा पुलिस ने एक आदमी को गिरफ्तार किया है।


जिसके पास से 3 पिस्तौल, 500 गोल की गोलियां और चाकू उसके कब्जे से बरामद किए गए हैं, पुलिस नेसंदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की, प्रंधानमंत्री की त्रिपुरा यात्रा को देखते हुए राज्य में चौकसी बेहद सख्त थी, चप्पे चप्पे पर पुलिस मौजूद थी ऐसे में हथियारों के जखीरे का पकड़ा जाना एक बड़ी खबर है।


इस व्यक्ति की पहचान दक्षिण त्रिपुरा जिले के जाटणबाड़ी के नरेश चकमा के रूप में हुई है। चुनाव से पहले गुप्त सूचना और निरंतर निगरानी के आधार पर, राज्य पुलिस और जीआरपीएफ ने अगरतला रेलवे स्टेशन पर हथियार ले जाने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया। सूत्रों के मुताबिक, नरेश के पास असम में उसके खिलाफ दर्ज इसी तरह के केस के साथ पिछले एक अपराधी रिकॉर्ड है। यह संदेह है कि वह सीमा पार हथियारों की तस्करी की योजना बना रहा था।