असमः तेजपुर विश्वविद्यालय एशिया में 100 वें पायदान पर

Daily news network Posted: 2018-02-09 10:13:29 IST Updated: 2018-02-09 10:13:29 IST
असमः तेजपुर विश्वविद्यालय एशिया में 100 वें पायदान पर
संक्षिप्त विवरण

इस साल महाद्वीप के लिए जारी वार्षिक विश्वविद्यालय रैंकिंग में असम में स्थित तेजपुर विश्वविद्यालय एशिया में 100 वें पायदान पर है। विश्वविद्यालय ने एक बयान में बताया कि 2017 में 131-140 से इसकी स्थिति में सुधार हुआ है।


द टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंग के मुताबिक देश के सभी उच्चतर शैक्षणिक संस्थानों सहित केन्द्रीय विश्वविद्यालय में यह सातवें नंबर पर है। बयान में बताया गया है कि एशिया में 29 वें नंबर पर रहने वाला भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरू देश में शीर्ष स्थान पर काबिज है। रैंकिंग में तेजपुर विश्वविद्यालय से आगे रहने वालों में आईआईटी मुंबई, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी रुड़की, आईआईटी कानपुर और आईआईटी दिल्ली है।


इसमें बताया गया है शोध की श्रेणी में तेजपुर विश्वविद्यालय चौथे स्थान पर है। इससे आगे रहने वाले संस्थानों में आईआईएससी बेंगलूरू, आईआईटी बेंगलूरू और आईआईटी खड़गपुर है।  परिणाम की घोषणा करने से पहले पिछले साल की तरह टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2018 के जजों ने 13 श्रेणी में प्रदर्शन का आकलन किया। बयान में बताया गया है कि सिंगापुर स्थित नेशनल यूनिवर्सिटी लगातार तीसरे साल एशिया में शीर्ष पायदान पर बनी हुई है।