मोदी की गरज से गूंजेगा त्रिपुरा, कुछ इस तरह बोलेंगे हमला

Daily news network Posted: 2018-02-08 12:53:32 IST Updated: 2018-02-08 12:55:18 IST
मोदी की गरज से गूंजेगा त्रिपुरा, कुछ इस तरह बोलेंगे हमला
संक्षिप्त विवरण

अगरतला

त्रिपुरा में होने वाले चुनाव को लेकर पार्टियों का मिजाज तो आपको पता ही है एक तरफ त्रिपुरा को अपना गढ़ बना चुकी सीपीआई (एम) है तो वहीं दूसरी तरफ उसी गढ़ में सेंध लगाने को बीजेपी तैयार बैठी है।


यही वजह है कि आज एक त्रिपुरा श्रेष्ठ त्रिपुरा की थीम के साथ त्रिपुरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं सुरक्षा के मद्देनजर यहां के दो जिलों सिपाहीजाला और उनाकोटि में भारत बांग्लादेश सीमा सील कर दी गई है।


असम के असेंबली उपाध्यक्ष विश्वरुप भट्टाचार्य ने बताया कि प्रधानमंत्री सीमाई इलाकों के पास दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. भट्टाचार्य ने बताया कि पीएम चार्टर्ड विमान से अगरतला हवाई अड्डे से सिपाहीजला के सोनामुरा पहुंच चुके हैं आपको बता दें कि सिपाहीजला में रंगमाटी मदरसा स्कूल में एक जनसभा रखी गई है जहां पीएम मोदी लोगों को सम्बोधित करेगें।



भट्टाचार्य ने बताया, सिपाहीजला के बाद मोदी उनाकोटि में कैलाशहर जाएंगे. वहां रामकृष्ण कॉलेज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उनाकोटि के एसपी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि सुरक्षाबलों से जिले में गश्ती बढ़ाने को कहा गया है, किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।



इसके साथ ही सिपाहीजला के एसपी सुदीप्त दास के

मुताबिक, बीएसएफ को सीमा सील करने को कहा गया है क्योंकि वह जगह

अंतरराष्ट्रीय सीमा से अधिक दूर नहीं है। दास ने कहा, ‘‘जिले में सुरक्षा

व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. अहम जगहों पर केंद्रीय और पैरामिलिटरी के फोर्स

लगाए गए हैं. ’’




त्रिपुरा में 18 फरवरी को विधानसभा चुनाव है 60 सदस्यों वाली त्रिपुरा विधानसभा के लिए 18 फरवरी को चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए भाजपा और जनजातीय पार्टी आईपीएफटी ने हाथ मिलाया है। भाजपा 51 और आईपीएफटी नौ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।




बीजेपी के प्रवक्ता मृणाल कांती के मुताबिक, इस रैली में करीब एक लाख लोग भाग लेंगे. उन्होंने कहा, "हम लोग पारंपरिक तरीके से प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। ये मोदी जी की यहां पहली रैली है. साल 2013 के चुनाव में राजनाथ सिंह ने प्रचार किया था,  इस बार सारे बड़े नेता यहां प्रचार करेंगे, जो इस राज्य के लिए एक बड़ी बात है."