अगरतला
त्रिपुरा में होने वाले चुनाव को लेकर पार्टियों का मिजाज तो आपको पता ही है एक तरफ त्रिपुरा को अपना गढ़ बना चुकी सीपीआई (एम) है तो वहीं दूसरी तरफ उसी गढ़ में सेंध लगाने को बीजेपी तैयार बैठी है।
यही वजह है कि आज एक त्रिपुरा श्रेष्ठ त्रिपुरा की थीम के साथ त्रिपुरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं सुरक्षा के मद्देनजर यहां के दो जिलों सिपाहीजाला और उनाकोटि में भारत बांग्लादेश सीमा सील कर दी गई है।
असम के असेंबली उपाध्यक्ष विश्वरुप भट्टाचार्य ने बताया कि प्रधानमंत्री सीमाई इलाकों के पास दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. भट्टाचार्य ने बताया कि पीएम चार्टर्ड विमान से अगरतला हवाई अड्डे से सिपाहीजला के सोनामुरा पहुंच चुके हैं आपको बता दें कि सिपाहीजला में रंगमाटी मदरसा स्कूल में एक जनसभा रखी गई है जहां पीएम मोदी लोगों को सम्बोधित करेगें।
PM Sh.@narendramodi Ji has reached the rally vanue at Sonamura, Tripura where he will shortly address a mammoth public rally .#TripuraWithModi
— BJP Tripura (@BJP4Tripura) February 8, 2018
भट्टाचार्य ने बताया, सिपाहीजला के बाद मोदी उनाकोटि में कैलाशहर जाएंगे. वहां रामकृष्ण कॉलेज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उनाकोटि के एसपी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि सुरक्षाबलों से जिले में गश्ती बढ़ाने को कहा गया है, किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
मुताबिक, बीएसएफ को सीमा सील करने को कहा गया है क्योंकि वह जगह
अंतरराष्ट्रीय सीमा से अधिक दूर नहीं है। दास ने कहा, ‘‘जिले में सुरक्षा
व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. अहम जगहों पर केंद्रीय और पैरामिलिटरी के फोर्स
लगाए गए हैं. ’’
त्रिपुरा में 18 फरवरी को विधानसभा चुनाव है 60 सदस्यों वाली त्रिपुरा विधानसभा के लिए 18 फरवरी को चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए भाजपा और जनजातीय पार्टी आईपीएफटी ने हाथ मिलाया है। भाजपा 51 और आईपीएफटी नौ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।
Massive crowd waiting to welcome and listen our respected PM Sh.@narendramodi Ji at Sonamura, Tripura#TripuraWithModi#ChaloPaltai pic.twitter.com/IJHWOj2qKt
— BJP Tripura (@BJP4Tripura) February 8, 2018