मेघालय राजनीति में महिलाएं दे सकती हैं पुरुषों को कड़ी टक्कर

Daily news network Posted: 2018-02-08 15:19:25 IST Updated: 2018-02-08 15:19:44 IST
मेघालय राजनीति में महिलाएं दे सकती हैं पुरुषों को कड़ी टक्कर
संक्षिप्त विवरण

शिलांग

एक ओर जहां पूरे देश में पितृसत्ता मानी जाती है तो वहीं समाज को आइना दिखाता मेघालय ऐसे राज्यों में जहां शुमार है जहां मातृवंशीय समाज है और यहां महिलाओं को प्रमुखता दी जाती है लेकिन फिर भी यहां राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बहुत कम है ।



राजनीति में महिलाओं की इसी कमी से विचलित और वकालत की पढाई कर चुकी अनीता सिनरेम शहर की पीनथोरूमखराह विधानसभा सीट से र्निदलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतर रही हैं। ऐसा करने के पीछे उनका मकसद यही है कि यहां कि महिलाएं भी राजनीति में हिस्सा लें और पुरुषों की तरह नीति निर्माण में भाग ले। उन्होंने बताया कि मेघालय की राजनीति में पुरुषों और महिलाओं में संतुलन नहीं है, अभी भी यहां की राजनीति में पुरुषों का वर्चस्व है।



यहां के खासी समुदाय में सबसे छोटी बेटी अपने वंश की निरंतरता बनाये रखती है जिसे खाटदुह कहा जाता है इस परंपरा के अन्तर्गत वह न अपने पैतृक संपत्ति की उत्तराधिकारी होती है बल्कि अपने कुल के वृद्व और अक्षम सदस्यों की देखभाल करना भी उसकी जिम्मेदारी होती है । बुर्जगों का अंतिम संस्कार करना भी उसकी जिम्मेदारी होती है। उन्होंने कहा कि पीनथोरूमखराह निर्वाचन क्षेत्र से बतौर निर्दलीय चुनाव लडऩे का निर्णय इसलिए लिया है कि वह चाहती है कि यहां की महिलाओं के अन्दर से डर खत्म हो और यह संदेश जाये कि महिलाएं भी पुरुषों से कम नहीं है। गैर सरकारी संगठन नार्थईस्ट नेटवर्क ने कुछ साल पहले यहां महिलाओं की राजनीति में रुचि पर सर्वेक्षण किया था जिसमें पाया कि आधी फीसदी महिलाओं को भ्रष्टाचार की वजह से राजनीति में कोई रुचि नहीं है।



अनीता ने कहा कि, मैं ये कहना चाहती हूं कि महिलाएं भी आगे आकर राजनीति में भाग ले सकती है। उन्हें ये मौका क्यों नहीं दिया जाता है जिससे वो भी आगे आये और राज्य की उन्नति में अपना योगदान दे। सिर्फ महिला ही दूसरी महिला को समझ सकती है। महिलाओं की सुरक्षा और शिक्षा मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। बेटी क्यों नहीं प्रगति में भाग ले सकती है। आने वाली पीढ़ी खासकर सबसे छोटी बेटियों को अपनी पसंद के क्षेत्र में दक्षता हासिल करनी होगी जिससे वो सरकारी नौकरी पर निर्भर न रहे। उन्होंने कहा कि बीच में पढ़ाई छोडऩे का मामला राज्य में गंभीर मुद्दा है जिसे अच्छे से लिए जाने की जरूरत है।



पहली दफा चुनाव में खड़े होने पर किसी तरह की दिक्कतों के बारे में पूछे जाने पर उन्होने कहा कि किसी तरह की दिक्कत नहीं है और उनका ध्यान मतदाताओं के घर घर जाकर उनसे मिलने पर है। अपने निर्वाचन क्षेत्र में समस्याओं का जिक्र करते हुए अनिता ने कहा कि यहां पानी,बिजली की दिक्कत है सड़कें भी ठीक से नहीं बनी हैं, पानी निकास व्यवस्था भी ठीक नहीं हैं और इस क्षेत्र में विकास सबसे बड़ी समस्या है।



निर्दलीय के तौर पर चुनाव क्यों लड़ रही है ,इस पर अनीता ने कहा कि वह किसी पार्टी की विचारधारा से बंधना नहीं चाहती है और निर्दलीय के तौर पर उनके साथ लोगों के लिए काम करने के लिए पूरी आजादी है । उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने उनसे पार्टी में शामिल होने का आग्रह किया था। यह क्षेत्र विधायक एएल हेक का गढ़ है जो इस बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड रहे हैं।