शिलॉन्ग।
बिजनेसमैन और नेशनल पीपुल्स पार्टी(एनपीपी) के नेता एन.धर मेघालय के अब तक के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। धर मेघालय की उमरोई विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। धर ने नामांकन पत्र दाखिल करते वक्त अपनी संपत्ति की घोषणा को लेकर जो हलफनामा दिया है उसके मुताबिक उनके पास 144 वाहन हैं। धर के परिवार की कुल संपत्ति करीब 290 करोड़ रुपए है।
हालांकि उनके बेटे की संपत्ति इसमें शामिल नहीं है। धर का बेटा भी एनपीपी का उम्मीदवार है। एन.धर स्कूल ड्रॉप आउट है। उनकी अचल संपत्ति में कृषि भूमि शामिल है जिसकी कीमत 219.04 करोड़ है। धर के पास जो अचल संपत्ति की कीमत करीब 71.23 करोड़ है। 49 साल के विधायक एन.धर के पास 144 वाहन हैं,जिनमें बीएमडब्ल्यू और टोयोटो एसयूवी शामिल है। इसके अलावा उनके पास कोयले और बोल्डर के ट्रांसपोर्टेशन के लिए ट्रक भी है। शपथ पत्र के मुताबिक उन पर 3.95 करोड़ का व्हिकल लोन है जो चुकाना है।
धर की पत्नी के पास 1.21 करोड़ की अचल संपत्ति है जबकि 3.7 करोड़ की अचल संपत्ति है। धर के 25 साल के बेटे दसाखियात लमारे जो मावहाति से चुनाव लड़ रहे हैं, ने 40 करोड़ की कुल संपत्ति घोषित की है। लमारे कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रबंध निदेशक हैं। इसके सह मालिक उनके पिता और भाई हैं। लमारे के पास बीएमडब्ल्यू और टोयोटा एसयूवी है। इसके अलावा 13 अन्य वाहन है। इनमें से ज्यादातर ट्रक हैं। लमारे के पास 36 करोड़ की अचल संपत्ति है जबकि 4 करोड़ की चल संपत्ति है।
धर के भाई एस.धर जो एनपीपी के उम्मीदवार हैं, के पास 3.28 करोड़ की संपत्ति है जबकि उनकी पत्नी के पास जो संपत्ति ही उसकी कीमत 1.16 करोड़ है। एस.धर मुकुल संगमा सरकार में मंत्री रह चुके हैं। एन.धर और एस.धर ने चुनाव से पहले कांग्रेस से इस्तीफा दिया और एनपीपी में शामिल हो गए। आपको बता दें कि मेघालय में इसी माह विधानसभा चुनाव है। राज्य की 60 सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान होगा। 3 मार्च को नतीजे घोषित होंगे।